चुनाव को लेकर हुए असलाह जमा,अपराधियों के विरुद्ध सख्त एक्शन में पुलिस अधिकारी
1 min read

चुनाव को लेकर हुए असलाह जमा,अपराधियों के विरुद्ध सख्त एक्शन में पुलिस अधिकारी

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)। 28 अप्रैल रविवार को गुरसरांय पुलिस ने लोकसभा निर्वाचन 2024 को पूरी तरह शांति और स्वतंत्र निर्भीकता से कराने को लेकर डिप्टी एसपी गरौठा रामवीर सिंह की अध्यक्षता में और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी के संचालन में स्थानीय पुलिस प्रशासन की मैराथन बैठक हुई।जिसमें अभी तक 110 गुंडा एक्ट के तहत चार लोगों के विरुद्ध निषेधात्मक कार्रवाई की गई।वहीं पहले से अपराधिक प्रवृत्ति के नौ लोगों पर कार्यवाही की गई है,जिसमें पांच जेल में है जबकि चार लापता है।और दो गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई है जबकि 28 लोगों की विरुद्ध मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।वही गुरसरांय थाना अंतर्गत 798 शस्त्र लाइसेंस धारक है जिनमें से 698 लोगों ने शस्त्र जमा कर दिये है।वही डिप्टी एसपी गरौठा ने विभिन्न हल्का क्षेत्रों में अपनी अपनी ड्यूटी निभा रहे सब इंस्पेक्टरों से कहा है कि वह अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर असामाजिक तत्वों व शांति फैलाने वाले लोगों की लोगों की सूचना थाने में दे।साथ ही गाँव के संभान्त नागरिकों से लगातार संपर्क बनाकर किसी घटना के पहले ही असमाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त एक्शन लेकर चुनाव पूरी तरह शांति सुरक्षा के बीच पूरी निर्भरता और निष्पक्षता से संपादन कराया जा सके।