सहारा से पाई-पाई दिलवाने का वादा – प्रदीप
1 min read

सहारा से पाई-पाई दिलवाने का वादा – प्रदीप

झांसी! शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज पत्रकार बन्धुओं के समक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री और झांसी ललितपुर लोक सभा के इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने सालों से परेशान सहारा फाइनेंस के इन्वेस्टर्स, दरबदर अपने ही पैसे के लिए भटकने को मजबूर लोगों से उनको उनका पाई-पाई दिलवाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने सहारा ग्रुप की दो कम्पनियों एक सहारा फाइनेंस कॉरपोरेशन और दूसरी सहारा हाउसिंग कॉरपोरेशन को आदेश दिया कि जनता का पैसा मय ब्याज के वापस किया जाए। इसके बाद सहारा कम्पनी द्वारा 36000 करोड़ में 24000 करोड़ रूपये से अधिक की रकम सेवी के पास जमा करा दी गयी थी। माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के बाद सेवी को रकम प्राप्ति के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पैसा धीरे-धीरे जनता को बांटा जाएगा। जिसके लिए उन्होंने एक पोर्टल बनाया लेकिन जब सहारा इन्वेस्टर्स ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया तो नब्बे प्रतिशत से ज्यादा निवेशकों के डाटा को मिसमेच बताया गया और उन्हें पैसे का भुगतान नहीं किया गया। जिन लोगों के रजिस्ट्रेशन नहीं हैं उनके पैसे को वर्तमान सरकार सरकारी खजाने में जमा कराने की ओर अग्रसर है। बुन्देलखण्ड के लाखों निवेशकों की परेशानी को देखते हुए आज इंडिया गठबंधन के झांसी ललितपुर लोक सभा के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने हुंकार भरी और सभी को भरोसा दिया और वादा किया सभी निवेशकों को उनके एक – एक रूपये का हिसाब कराया जायेगा उन्होंने निवेशकों को सहारा से उनका पाई-पाई दिलवाने का वादा किया।

इस मौके पर पूर्व शहर अध्यक्ष नरेश चन्द्र बिल्हाटिया, इम्तियाज़ हुसैन, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, विवेक बाजपेयी, अखिलेश गुरूदेव, अफज़ाल हुसैन, अनिल बटटा, नीता अग्रवाल, जगमोहन मिश्रा, मनीराम कुशवाहा, सरला भदौरिया, भरत राय, अनिल रिछारिया, मज़हर अली, अजय जैन, शफीक अहमद मुन्ना, मेवा लाल भण्डारिया, इमरान खान, शहनवाज हुसैन, राजकुमार फौजी, हरिओम श्रीवास, ऋषभ भास्कर, प्रताप रायकवार, राजकुमार सेन, विजय यादव, इशरत अली, साबिर हुसैन, पवन राज, जुबैर खान, प्रशान्त वर्मा और अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।