एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक
1 min read

एनएसएस स्वयंसेवकों ने किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।जे.एन.मोदी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वितीय तृतीय के स्वयंसेवकों एवं रोड सेफ्टी क्लब द्वारा आज सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत स्वयं सेवक छात्राओं ने मोठ रोड पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया तथा आते जाते वाहनों को रोककर बताया कि हॉर्न ब्रेक इत्यादि की जांच कर हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं चार पहिए के वाहनों के ड्राइवर को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में हुए इस जागरूकता कार्यक्रम में बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार सड़क पर बढ़ते वाहनों को देखते हुए 22 अप्रैल से 4 मई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाने हेतु निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम में अनूप कुमार अवस्थी,रश्मि गुप्ता, श्वेता अवस्थी, टोली नायक पलक रायकवार,इशिका पाल, आरती कुशवाहा, रानू शुक्ला, साहीन बानो,लक्ष्मी कुशवाहा,छाया बर्मा सहित महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।