गरौठा-जालौन-भोगनीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं में छाई मायूसी चौंका सकती है प्रत्याशियों को
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)।भीषण गर्मी के बीच लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी राजनीतिक दलों में जरा भी गर्मी नही दिख रही हैं इससे लगता हैं कि इंडिया गठबंधन,भाजपा,बसपा प्रत्याशियों से लेकर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक पूरी तरह ठंडे पड़े हुए है।उधर गरौठा,जालौन,भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं की पूरी तरह खामोशी लग रहा है कि इस बार आम और खास मतदाता भी अपना मिजाज ठण्डा रखे हुए है।और कही नतीजा दिलचस्प सामने न आ जाये,इसको भी किसी भी प्रकार से खारिज करने की गुंजाइश नही है।क्योंकि इस संसदीय क्षेत्र में देखा जाए तो विकास से लेकर आम जन कल्याण के लिए कोई भी काम नही दिख रहे है।जिससे युवाओं को जहाँ रोजगार न मिलने से जबरदस्त रोष है तो दूसरी ओर किसान,मजदूर आम लोगों के लिए विकास कल्याणकारी योजनाओं के रास्ते सिर्फ और सिर्फ सूने नजर आ रहे हैं जिसके चलते आम मतदाता मे मायूसी छाई हुई है और गुरसरांय-गरौठा समेत पूरे क्षेत्र के कई मतदाता नोटा का भी उपयोग करने का मन बना रहे है। इस प्रकार भौगोलिक दृष्टि से काफी लंबे चौड़े इस संसदीय क्षेत्र में इस बार कुछ नतीजे अपने में चौकाने वाले भी हो सकते हैं हालांकि अभी प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं किया है और हर राजनीतिक पार्टी की क्या चक्रव्यूह रचना होती है इसको लेकर भी सभी राजनीतिक दलों की मुट्ठी बंद है फिलहाल पूरे संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं में अभी तक जितने भी चुनाव हुए हैं पहली बार इतनी मायूसी देखी जा रही हैं। जो चुनाव परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं।