खेतों में आग लगने से कीमती सीशम,सागौन के पेड़ जले,किसानों का प्रयास आग बुझाने में रहा कामयाब
1 min read

खेतों में आग लगने से कीमती सीशम,सागौन के पेड़ जले,किसानों का प्रयास आग बुझाने में रहा कामयाब

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। 26 अप्रैल शुक्रवार को दिन के तीन बजे लगभग गुरसरांय थाना अंतर्गत गुरसरांय एरच मार्ग पर गुरसरांय से लगभग 4 किलोमीटर दूर नट बाबा के पास आलमपुरा की तरफ से खेतों में लगी पराली से आग लगने के चलते अजनेरी मौजा और नट बाबा के आस- पास खेतों में आग लगते हुए भयावह स्थिति बन गई जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड व थाना गुरसरांय को दी गई गुरसरांय पुलिस की तत्परता से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर आग बुझाने पहुंची लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी की व्यवस्था न होने पर वहां आस-पास के किसानों ने कई घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रण करने में कामयाबी हासिल की। तब तक किसानों के खेतों पर लगे सीशम,सागौन के वृक्ष पूरी तरह जल चुके थे। आग बुझाने में रामस्वरूप परिहार,नूतन पाराशर,उमाकान्त पाराशर सहित आस-पास के किसानों का सक्रिय योगदान देखा गया और इन किसानों ने पानी का अभाव होते हुए भी हरे झंकड से अपनी देशी जुगाड़ से आग बुझाने का सफल प्रयास किया उधर थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी इस आग बुझाने की ओर पूरी तरह काम करते देखे गए।