माँ छिन्नमस्तिका देवी के ऐतिहासिक दरबार में मैला,भंडारा,सामूहिक कन्या विवाह मे उमड़ा जनसैलाब
1 min read

माँ छिन्नमस्तिका देवी के ऐतिहासिक दरबार में मैला,भंडारा,सामूहिक कन्या विवाह मे उमड़ा जनसैलाब

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)- समीपस्थ ग्राम पठा में विराजमान जगदम्बे माँ छिन्नमस्तिका पठा देवी का पीढ़ियों से चला आ रहा मेला इस वर्ष भी हुआ मेले का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से निकले जबारे एवं हुआ विशाल भण्डारा और इस वर्ष माता रानी एवं ठाकुर बाबा की कृपा एवं आशीर्वाद से सामूहिक कन्या विवाह का हुआ आयोजन चैत्र नवरात्र की अष्टमी को अम्बे माँ छिन्नमस्तिका पठा देवी के जवारे बोये जाते हैं और चैत्र पूर्णिमा के बाद बैशाख के प्रतिपदा को जवारे रात्रि में नगर गाँव का भ्रमण करते हुए वैशाख द्वतीय को माॅं छिन्नमस्तिका पठा देवी के मंदिर प्रांगण में जवारे भक्तों द्वारा चड़ाये जाते हैं ग्राम और क्षेत्र से आये हुए जवारे भक्त बढ़े ही धूम धाम से और माता के भजन गाते हुए माँ के मंदिर आते हैं मंदिर पर सुबह से ही भक्तों भीड़ लगी रहती है समस्त ग्रामवासी पठा दुकानदारों बाहर से आये हुए माता के भक्तों को भोजन प्रसादी की व्यवस्था में लगे रहते हैं सभी भक्त बढ़ी श्रद्धा भाव से माता के भजन कीर्तन गाते हुए माता रानी के दर्शन करते हैं इस मौके पर समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी एवं बाहर से आये हुए माता के भक्त आदि आस पास के गाँव के अलावा बुंदेलखंड के कोने-कोने के श्रद्धालुओं का जनसैलाब मेला में देखने को मिला । बताते चलें उक्त दरबार व मेला सदियों से लगता चला आ रहा है और यहां मां के दरबार में श्रद्धालु प्रतिवर्ष दूर-दूर से आते हैं और कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पं कैलाश नारायण तिवारी,रामअवतार पंडा,नीरज तिवारी,रोहित घोष,जहर घोष,रहीश घोष,प्रमोद घोष,हरनारायण घोष (हन्नी दाऊ),रबूदेब,मुकेश घोष,बलबीर कुशवाहा,लिख्कू कुशवाहा,बद्रीपाल एवं समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।