श्री हनुमान जी का प्राकट्य उत्सव गुरसरांय में भव्यता से मनाया गया,जगह जगह हुए धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम
1 min read

श्री हनुमान जी का प्राकट्य उत्सव गुरसरांय में भव्यता से मनाया गया,जगह जगह हुए धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। 23 अप्रैल मंगलवार को श्री हनुमान जी का प्राकट्य उत्सव पर पूरा गुरसरांय नगर श्री हनुमान जी की पूजा पाठ भक्ति भव्य श्रृंगार में लीन दिखा। इस मौके पर जगह जगह संगीतमय सुंदरकांड पाठ हुए वहीं श्री हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा पूरे गुरसरांय में बस स्टैंड स्थित व्यास जी के हनुमान जी मंदिर से चालू होकर परकोटा के रामजानकी मंदिर रामेष्ट्र सरकार मातवाना सहित खैरापति हनुमान जी मन्दिर तथा श्री दास हनुमान जी मन्दिर और थाना गुरसरांय में भव्यता के साथ सुंदरकांड प्रातः से लेकर देर रात तक चलते रहे वहीं इस बार गुरसरांय थाने के सामने प्राचीन श्री हनुमान जी मन्दिर पर बहुत ही आकर्षक तरीके से जहां मंदिर को सजाया गया था वहीं श्री हनुमान जी मन्दिर का भव्य श्रृंगार किया गया और विधिवत पंडितो द्वारा विधि विधान से केक भी काटी गई इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जयपाल सिंह राजू चौहान और थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी ने केक काटी और इसके बाद बड़े स्तर पर भगवान का जन्मोत्सव पर प्रसाद वितरण किया गया यह प्रसाद शाम 5 बजे से ही चालू हो गया था और देर रात्रि तक वितरण चल रहा था इस दौरान संगीतमय सुंदरकांड में श्री रामराजा सरकार समिति नई बस्ती गुरसरांय के प्रसिद्ध कलाकारों अध्यक्ष भानुप्रताप परिहार,शीलाशरण महाराज,सीताराम सर,दीवान ठाकुर, हरचरण पांचाल,मुकेश,चंद्रपाल,नीरज,राघवेन्द्र साहू द्वारा संगीतमय सुंदरकांड के पाठ में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जनसैलाब ने भाग लेकर पुण्य प्राप्त किया। इस दौरान कार्यक्रम में पूजन अर्चना पंडित राहुल गौतम व कार्तिक पाठक द्वारा विधि विधान से कराया गया जबकि कार्यक्रम में चेयरमैन जयपाल सिंह राजू चौहान,थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी,डॉक्टर लालजी मिश्रा,कुंवर रामकुमार सिंह, हरिशचन्द्र नायक,सोनम धमेंद्र सोनी बल्ले,आयुष त्रिपाठी,शीतल शर्मा, कौशल किशोर,शौकीन खान,नीतेश अग्रवाल,अभिषेक गुप्ता,सार्थक नायक,आशा अग्रवाल,अंश,पूर्वी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे वहीं नगर में हनुमान जी के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा में लोगों द्वारा जय श्री राम के जयकारों से पूरे नगर का भक्तिमय वातावरण बना हुआ था इस कार्यक्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चन्द्र चौरसिया, प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव, अखिलेश पिपरैया,मनोहर राव नेवालकर,शरजू शरण पाठक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। व्यास जी के हनुमान जी मन्दिर पर पंडित बृजकिशोर व्यास द्वारा अभिषेक पूजा अर्चना की गई।