गुरसरांय के विद्यालयों के प्रतिभावान छात्रों का विधायक गरौठा ने किया सम्मान
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। श्री कल्याण बाल विद्या मंदिर व खेर इंटर कॉलेज गुरसरांय में 22 अप्रैल को इंटर व हाई स्कूल में बेहतरीन अंकों से उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह श्री कल्याण बाल विद्या मंदिर के अध्यक्ष मुकुंद पालीवाल की अध्यक्षता में व गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत के मुख्य आतिथ्य में प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया इस मौके पर गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि इन संस्थाओं का जिले व प्रदेश में बेहतरीन शिक्षा के लिए नाम रहा है जिसके निकले हुए छात्र छात्रायें पूरे देश व दुनिया में वैज्ञानिक,प्रशासनिक,साहित्यिक, क्षेत्र में अपने काम की बदौलत झांसी का नाम रोशन किया है और आज जो बच्चे बेहतरीन अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं वह देश का भविष्य तय करेंगे इसके लिए मैं हमेशा प्रतिभावान छात्र छात्राओं के साथ उनकी किसी भी समस्या के निदान के लिए तत्पर हैं इस दौरान विधायक जवाहर लाल राजपूत और कॉलेज के अध्यक्ष मुकुंद पालीवाल ने गुरसरांय में टॉप व जिले में 6वां स्थान प्राप्त करने वाले अनुभव व्यास को तथा खेर इंटर कॉलेज की छात्रा गोरपुरा निवासी प्रिंसी घोष ने इंटर मीडिएट में बेहतरीन अंक पाने पर कॉलेज के प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी,जगमोहन समेले,जयप्रकाश बरसैया ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जबकि कार्यक्रम का संचालन संगीत अध्यापक सरजूशरण पाठक द्वारा किया गया। वहीं श्री कल्याण बाल विद्या मंदिर में प्रमुख रूप से गुलाबचंद जैन,प्रेम अग्रवाल,कुंवर रामकुमार सिंह,अरूण कुमार चतुर्वेदी,सुकदेव व्यास,सार्थक नायक, अखिलेश तिवारी सुट्टा,कौशल किशोर,रामप्रकाश अडजरिया, रमाकांत त्रिपाठी, हरिकांत पांचाल,सीताराम सर, बाबी खान,बलवंत पटेल,चंद्रभान नायक,सुरेश कुचवार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य सत्यप्रकाश दुबे ने किया।