लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव-2024 ड्यूटी में पुलिसबल को शुभकामनाओं के साथ वाहनों में बैठाकर हरी झंडी दिखाकर रवाना-पुलिस अधीक्षक रेलवे झाँसी 
1 min read

लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव-2024 ड्यूटी में पुलिसबल को शुभकामनाओं के साथ वाहनों में बैठाकर हरी झंडी दिखाकर रवाना-पुलिस अधीक्षक रेलवे झाँसी 

पुलिस अधीक्षक रेलवे झाँसी  विपुल कुमार श्रीवास्तव व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी नईम खांन मंसूरी के साथ जीआरपी पुलिस लाइन झाँसी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव-2024 ड्यूटी में लगे, गैर जनपद रवाना होने वाले पुलिसबल जीआरपी अनुभाग झाँसी को ब्रीफिंग कर दायित्वबोध कराते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने व निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए गए व पुलिसबल को शुभकामनाओं के साथ वाहनों में बैठाकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।