तीन दिन से लापता बच्चे का शव गड्ढे में उतराता मिला, पुलिस कर रही हर एंगल पर जांच
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। तीन दिन से लापता बालक का शव 15 अप्रैल सोमवार को दिन के लगभग 12:00 बजे एक गड्ढे में तैरता हुआ मिला हालांकि लापता होने की सूचना बालक के परिवार जनों ने थाना गुरसरांय में दी थी। प्राप्त विवरण के मुताबिक गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम मडो़री निवासी कल्लू आदिवासी का 8 वर्षीय पुत्र नितिक 13 अप्रैल से लापता था जिसकी सूचना थाना गुरसरांय में लापता बालक की मां आरती पत्नी नरेश उर्फ कल्लू निवासी ग्राम मडो़री थाना गुरसरांय ने दी थी जिस पर गुरसरांय पुलिस उसी दिन से लापता बालक की खोजबीन में जुटी हुई थी तब ही 15 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली की मडो़री गांव में ही पानी भरे एक गड्ढे में किसी बालक का शव उतरा रहा है पुलिस ने समय गवाएं बिना मौके पर जाकर उस बच्चे को देखा और तुरंत निकलवा कर लापता हुए बच्चे के परिजनों को इसकी सूचना दी तो यह बच्चा जो तीन दिन से लापता था वहीं निकला मौके पर डिप्टी एसपी गरौठा रामवीर सिंह, थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया उधर मौके पर पहुंची फॉरेस्टिंग टीम भी सभी साक्ष्य जुटा कर जांच में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ गुरसरांय पुलिस इस संबंध में हर एंगल पर जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई थी।और देर शाम तक कार्रवाई में जुटी हुई थी व गरौठा सर्किल के आसपास थाने की पुलिस भी मौके पर मुस्तैदी से काम करती नजर आई।