गुरसरांय मण्डी में विनोद ने बड़े कारोबारी द्वारा भुगतान न करने पर परेशान होकर लगाया मौत को गले
1 min read

गुरसरांय मण्डी में विनोद ने बड़े कारोबारी द्वारा भुगतान न करने पर परेशान होकर लगाया मौत को गले

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। मण्डी समिति गुरसरांय परिसर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यापारी के रुपया झांसी के दूसरे व्यापारी द्वारा हजम कर लिए गए और जिसके चलते गुरसरांय निवासी विनोद सेठ उम्र 55 वर्ष पुत्र छक्की सेठ ने मण्डी परिसर में ही सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला खत्म करनी चाही और जब सल्फास खाया तो उसकी हालत बिगड़ गई आनन-फानन उसके परिजन उसे झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उपचार दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इसके बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम होने के बाद आज 14 अप्रैल को गुरसरांय लाया गया जहां उसके पारिवारिक जनों से लेकर बड़ी संख्या में व्यापारियों ने अंतिम संस्कार में उपस्थिति देकर अंतिम संस्कार कराया। विस्तृत जानकारी के मुताबिक कृषि उत्पादन मण्डी समिति गुरसरांय में विनोद सेठ पुत्र स्वर्गीय छक्की सेठ मण्डी में किसी दूसरे व्यापारी के नाम पर गल्ला का कारोबार करता था जिसके चलते उसने कई किसानों का माल खरीदा था और जिसका भुगतान न करने के चलते वह बुरी तरह परेशान था उधर उसने अपना माल झांसी के व्यापारी सुनील को बेचा था लेकिन झांसी का व्यापारी उसका भुगतान नहीं कर रहा था जिसके चलते वह बुरी तरह धंधे में फेल हो गया था और दूसरी तरफ बुरी तरह परेशान किसान भी उसे अपनी उपज बिक्री का पैसा मांग रहे थे लेकिन विनोद का भुगतान झांसी के बड़े कारोबारी द्वारा न करने के चलते उसने सल्फास की गोली खाकर अपनी जीवन लीला खत्म करने के लिए कदम उठाया क्योंकि वह बुरी तरह आर्थिक बोझ से टूट गया था दूसरी तरफ उसके साथ एक बड़े कारोबारी ने भुगतान न कर धोखा भी दिया जो आत्म हत्या का कारण उभर कर सामने आ रहा है।

सुसाइड नोट खोलेगा मौत का कारण

समाचार लिखे जाने समय तक मृतक के परिवारजन बहुत सदमे मै था जिस कारण बताया गया है कि मृतक विनोद सुसाइड नोट भी छोड़ गया है जिसकी प्रतिलिपि 15 अप्रैल को स्पष्ट हो जावेगी बताया गया है सुसाइड नोट में मृतक विनोद ने सल्फास खाने के पहले उसका भुगतान जो कारोबारी नहीं कर रहा था उसको उसने सुसाइड नोट में लिखा है और यह विस्तृत कार्यवाही 15 अप्रैल को होगी जिसमें आत्म हत्या का कारण स्पष्ट हो जावेगा।