शिक्षा की महत्वता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आजीवन कार्यरत रहे बाबासाहेब – अनुराग शर्मा
झांसी- दिनांक 14 अप्रैल 2024 को भारतीय संविधान के शिल्पकार, सुप्रसिद्ध समाज सुधारक, समतामूलक समाज के प्रणेता एवं भारत रत्न से अलंकृत बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर कचहरी चौराहा,झाँसी स्थित उनकी प्रतिमा पर भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता के साथ सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया इसके उपरांत तालपुरा ,झांसी में सामाजिक समरसता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बाबा साहब की जयंती के अवसर पर समाज को समरसता का संदेश देना था।
इस दौरान अनूप गुप्ता बोले -डॉ. अम्बेडकर एक उत्कृष्ट बुद्धिजीवी, प्रकाण्ड विद्वान, सफल राजनीतिज्ञ, कानूनविद्, अर्थशास्त्री और जनप्रिय नायक थे पीएम मोदी ने भी बाबा साहेब की विरासत और आजाद भारत को लेकर देखे गए उनके सपनों को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
अनुराग शर्मा ने कहा – बाबासाहेब का संपूर्ण जीवन दमन, शोषण और अन्याय के विरुद्ध अनवरत क्रांति की शौर्य गाथा है। वे एक ऐसा समाज चाहते थे जिसमें वर्ण और जाति का आधार नहीं बल्कि समता व मानवीय गरिमा सर्वोपरि हो और समाज में जन्म, वंश और लिंग के आधार पर किसी प्रकार के भेदभाव की कोई गुंजाइश न हो,डॉ. अम्बेडकर सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष के प्रतीक है। डॉ. अम्बेडकर ने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सभी क्षेत्रों में लोकतंत्र की वकालत की,एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में डॉ. अम्बेडकर का योगदान अतुलनीय है
जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार बोले -कभी-कभार बाबा साहेब अम्बेडकर को समझने में हम बहुत कम पड़ते हैं। वह ऐसा विराट व्यक्तित्व था, वो ऐसा वैश्विक व्यक्तित्व था। वो युग-युगांतर से संपर्क प्रभाव पैदा करने वाला व्यक्तित्व था कि जिसको समझना हमारी क्षमता के दायरे से बाहर है
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ,महापौर झांसी बिहारी लाल आर्य, विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा निरंजन, लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता, संतोष सोनी ,मुकेश मिश्रा ,प्रदीप सरावगी ,छत्रपाल राजपूत ,अंकुर दीक्षित , कपिल बिरसेनिया,अनूप करोसिया ,राजकांतेश वर्मा, प्रमोद कुशवाहा, मन्नी सरदार ,सतीश कुशवाहा ,नंदकिशोर वर्मा ,राजेश पाल ,भागवत कुशवाहा ,अवतार खटीक ,धीरज मिश्रा ,रिंकू वर्मा ,राम कुशवाहा मुन्नालाल अहिरवार जी ,अंकित साहू ,देवदास कुशवाहा जी संजय वाल्मीकि,धर्मेंद्र कुशवाहा, रेखा तिवारी, अजीत तिवारी , अनुराग अहिरवार सहित अन्य देवतुल्य कार्यकर्ता ,पार्षद गण ,बार्डवासी उपस्थित रहे ।