कस्बे में धूमधाम से अंबेडकर जयंती मनाई गई
1 min read

कस्बे में धूमधाम से अंबेडकर जयंती मनाई गई

संवाददाता – नीलेश एन.के.डी

मोंठ। संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती कस्बा में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने कस्बा में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला, जगह-जगह स्वागत किया गया। कस्बा के राम दरबार से डीजे के पीछे सैकड़ो लोग हाथों में जय भीम के नीले झंडे, संविधान की पुस्तक और गले में नील गमछे डालकर चल रहे थे। तहसील पुरा में पूर्व पार्षद मिथलेश कुमार ने पुष्प बर्षा करते हुए जुलूस का स्वागत किया। मोहल्ला बड़ापुरा में राजेश गौतम, अमित, विष्णु और आदित्य ने शरबत वितरित की। सावित्री चौराहा के पास संजय द्विवेदी, पार्षद दयाल गिरी , सौरभ गिरी ने सरवत वितरण किया। कटरा बाजार में अजय गौतम, नवल सिंधी, तारिक खान, मनोज पोद्दार ने रैली का स्वागत किया। इंदिरा चौराहा के नजदीक सोसायटी अध्यक्ष राजाराम अहिरवार और करन सिंह अहिरवार ने सरवत तथा मसाला चना बांटे। डीजे पर सम्मिलित महिला पुरुष नाचते नजर आए। जुलूस के पीछे बहुजन महापुरुषों की झांकी के रूप में उनकी तस्वीरें सजाई गई। तत्पश्चात जुलूस उसी स्थान पर आकर जुलूस का समापन हुआ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विनोद अहिरवार, केके सर, महेंद्र गौतम, राजेंद्र अध्यापक, राजपाल, संतोष, मुकेश प्रधान, सुरेंद्र बाबू, सचिन श्रीवास, शैलेंद्र डीएस,महेश चंद्र बादल, अध्यापक अरविंद वर्मा, प्रदीप वर्मा, सतीश वाल्मीकि, लोकेश, अजय बाल्मीकि, अखिलेश वर्मा, यशवंत राव, प्रभुदयाल लल्ला, दीपक चौधरी, अंकित चौधरी, दीपांकर राही, सेवक पवन गौतम, अभिषेक बसोबई एवं मातृशक्ति अनामिका, रुक्मणी, शशि देवी, चंद्रकांति, संतोषी, सरोज, ज्योति, सोनिया तथा चेयरमैन प्रतिनिधि देवेंद्र गोसाई,पार्षद दयालगिरी, अनिल सोनी, नीलेश एनकेडी, राजेश कुरैशी, भारती देवी, धर्मेंद्र वर्मा, आकाश, सहित दर्जनों नगर एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।