उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट बीजेपी जीत रही- अनूप गुप्ता प्रदेश महामंत्री भाजपा
1 min read

उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट बीजेपी जीत रही- अनूप गुप्ता प्रदेश महामंत्री भाजपा

आज झांसी स्थित नटराज सरोवर पोर्टिको मैं झांसी ललितपुर लोकसभा संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महामंत्री लोकसभा चुनाव प्रभारी कानपुर बुंदेलखंड अनूप गुप्ता रहे
मुख्य वक्ता अनूप गुप्ता ने कहा की जनता भाजपा को वोट दे रही है उत्तर प्रदेश में 80 में 80 सीट भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है ! यह जो पब्लिक है सब जानती है कि विपक्षी दलों में भ्रष्टाचार भरा हुआ है , सभी भ्रष्टाचारी जेल जा रहे हैं तो किसी के खाते सिज हो रहे हैं !कांग्रेस परेशान ,सपा परेशान, आम आदमी पार्टी परेशान, बसपा परेशान हैं !60% जनता भाजपा को वोट दे रही है इसलिए 100 में 60 हमारा है बाकी सब बटवारा है ! भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता मेहनत करता है जनता के बीच जाता है भाजपा के बड़े से बड़ा नेता भी पन्ना प्रमुख है और अब भाजपा पन्ना प्रमुख ही नहीं पन्ना समिति बनाने जा रही है ! मोदी जी की गारंटी के साथ डबल इंजन की सरकार के साथ हम पुनः 2024 में सरकार बनाने जा रहे हैं !
नागेंद्र गुप्ता ने कहा की आप सभी दायित्व धारी कार्यकर्ता हैं आप मैं से कई कार्यकर्ता तो कई चुनाव लडा चुके होंगे इसलिए सभी को पता है की कैसे इस चुनाव को आगे बढ़ाएं यह हमारी जिम्मेदारी है
संत विलास शिवहरे ने कहा की आपको इस चुनाव मैं कोई न कोई दायित्व मिला है ,जो दायित्व जिसके पास है उसको पूरे लोकसभा मैं अपने दायित्व का निर्वाहन करना है पांचों विधानसभा मैं उस विभाग को कार्य करना है
संचालन करते हुए लोकसभा संयोजक डॉ जगदीश सिंह चौहान ने किया और कहा की सभी अपने दायित्व का अच्छे से निर्वाह करें ! और भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जीत के साथ हमारे सांसद प्रत्याशी अनुराग शर्मा को विजय बनाएं !
अंत में आभार लोकसभा सह संयोजक प्रदीप चौबे ने किया!मंचासीन रहे कलस्टर इंचार्ज एवं झांसी जिला प्रभारी संत विलास शिवहरे ,लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता, लोक सभा संयोजक डॉक्टर जगदीश सिंह चौहान,जिलाध्यक्ष झांसी महानगर हेमंत परिहार ,जिला अध्यक्ष अशोक गिरी , जिला अध्यक्ष ललितपुर राजकुमार जैन, झांसी ललितपुर सांसद एवं प्रत्याशी अनुराग शर्मा , विधायक सदर रवि शर्मा , विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन , रामतीर्थ सिंगल ,लोकसभा सह प्रभारी मनोज राजपूत,लोकसभा सह प्रभारी प्रदीप चौबे रहे!
प्रमुख रूप से उपस्थित रहे रामकिशन निरंजन ,हरिराम निरंजन,जयदेव पुरोहित,अरुण सिंह, प्रदीप सराओगी ,विनोद नायक,महेंद्र गुरुदेव,प्रदीप सरावगी,मुकेश मिश्रा,चित्रा सिंह ,पंकज दुबे,जगदीश साहू,अमित साहू,अंकुर दिक्षित,उदय लुहारी ,शिवेंद्र प्रताप सिंह शैली ,दुष्यंत चतुर्वेदी ,निशांत शुक्ला ,दिगंत चतुर्वेदी,प्रियांशु डे,सहजेंद्र सिंह बघेल,सौरभ मिश्रा,दिनेश सिंह परिहार,शैलेंद्र प्रताप सिंह ,अखिलेश गुप्ता ,संजीव अग्रवाल लाल ,राजेश पाल,कपिल बरसानिया,दिनेश प्रताप सिंह ,, डॉ बी वी आर्य,अमित चिरवरिया,प्रदीप गुप्ता,श्रीकांत कुशवाहा,अपर्णा दुबे,राजेंद्र गुप्ता चेलरा,नेहिल सिंघाई,,गजेंद्र चौहान,बब्बू राजा,अरुण लहराइया,अनुज नीखरा आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे! लोकसभा मीडिया टीम प्रियांशु दे ,सहजन बघेल ,सौरभ मिश्रा