ईद उल फितर के अवसर पर डॉ० संदीप ने भाईचारे का दिया संदेश व मतदान के लिए किया जागरूक
झाँसी। ईद उल फितर के अवसर पर हिंदू मुस्लिम कौमी एकता कमेटी के तत्वाधान में पुलिया नंबर 9 स्थित ईदगाह पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हजारों लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम स्थल पर ही हिंदू मुस्लिम कौमी एकता कमेटी द्वारा पुलिया नंबर 9 स्थित निवासियों से संघर्ष सेवा समिति के कार्यों और डॉ० संदीप सरावगी का परिचय भी कराया गया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ० संदीप ने कहा ईद भाईचारे का त्यौहार है और हमारे देश में सभी धर्मों के लोग प्रत्येक त्यौहार को एक साथ मिलजुल कर सामान भाव से मनाते हैं। विश्व में पाये जाने वाले सभी धर्मों के लोग भारत में निवास करते हैं लेकिन सभी में एक बात समान है कि हम सभी भारतीय हैं और देश की रक्षा और सेवा के लिए अपने प्राणों को भी न्योछावर कर सकते हैं। हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि हमारे आसपास जो लोग हैं वह चाहे किसी भी धर्म किसी भी जाति के हों जो भी देश विरोधी सोच रखता हो या विरोधी कार्यो में लिप्त हो हमें इसका पुरजोर विरोध करना चाहिये। देश सर्वोपरि है उसके बाद धर्म और जाति, यह हमारे देश प्रेम की ही परिणति है कि अनेक धर्म, संप्रदाय और जाति में विभाजित होने के बाद भी देश पर आंच आने पर हम सभी एक साथ खड़े हो जाते हैं। ईद के इस पर्व की तरह वर्ष भर एक दूसरे के साथ भाईचारे का त्योहार बनाए रखें। इसके अतिरिक्त आप सभी से एक बात और कहना चाहूँगा अगले माह हमारे जनपद में लोकसभा चुनाव के मतदान होने जा रहे हैं जिसमें हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अग्रणी भूमिका निभानी होगी। कार्यक्रम के अंत में हिंदू मुस्लिम कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मोहम्मद सलीम, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद अफसर, पिंटू भाई, अरमान खान, शफीक खान, डॉक्टर सूरज, समीर खान, सफीक खान, बेगू भाई आदि उपस्थित रहे।