ईद उल फितर की नमाज में दिया अमन का पैगाम
झांसी खानकाह दरगाह हजरत खाकी शाह रहमतुल्लाह के मजार पर ईद उल फितर की नमाज अदा की गई हाफिज कारी साबिर रजा ने नमाज अदा करने के बाद देश में अमन और भाईचारे के लिए दुआएं की हम सब मिलकर हिंदुस्तान में अमन और शांति का पैगाम दें भाईचारा कायम रखें एक दूसरे की मदद करें हर हाल में शिक्षा और तालीम को अपना आइडल बनाएं तुम्हारा मुस्तकिबिल तालीम ताजिम और तिजारत पर है अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दें जिससे अपने देश का नाम रोशन करें ईद उल फितर की नमाज के दौरान हजारों की तादाद में लोगों ने नमाज अदा की इस दौरान सफी मोहम्मद कलाम कुरैशी राष्ट्रीय महासचिव कुरैश कॉन्फ्रेंस सूफी असलम खान सूफी रईस खान सूफी नफीस जाकिर भाई छोटू कुरैशी अमजद जाफरी हैदर कुरैशी खालिद अली शब्बीर अली हाजी अशफाक कुरैशी नाना कुरैशी पप्पू भाई आदि सैकड़ो संख्या में लोग उपस्थितरहे