एक करोड़ की नगदी व सोने के आभूषण पकड़े
1 min read

एक करोड़ की नगदी व सोने के आभूषण पकड़े

झांसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चैकिंग के दौरान 7 अप्रैल को सायं करीब 19.30 बजे अशोक तिराहा सिविल लाइंस पर एफएसटी एवं थाना नवाबाद पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के बैग की तलाशी लेने पर 7,056,400 रु. (सत्तर लाख छप्पन हजार चार सौ रूपये), 436.51 ग्राम सोने का आभूषण (कीमत करीब 28 लाख रु.) मिले। पूछताछ में संबंधित व्यक्ति शांति करात पुत्र जयदेव करात निवासी शंकरपुरा करोल बाग दिल्ली नगदी व आभूषण से संबंधित वैध प्रपत्र उपलब्ध नहीं करा पाया। पुलिस द्वारा माल को सीज करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।