जब सईयां भए कोतवाल तो डर कहेका क्षेत्र मसीहागंज के रहमो-करम पर अवैध शराब व गांजे का व्यापार जोरों पर
1 min read

जब सईयां भए कोतवाल तो डर कहेका क्षेत्र मसीहागंज के रहमो-करम पर अवैध शराब व गांजे का व्यापार जोरों पर

झाँसी | सीपरी बाज़ार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी मसीहागंज क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब व गांजे का व्यापार फल फूल रहा आपको बता दें कि जहां एक ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों व अवैध कार्य करने वालो के खिलाफ बुलडोजर चलाने का काम क़र रही वही सूत्रों की मानें तो मसीहागंज चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक तोमर साहब पर कहीं न कहीं सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं क्योंकि जिम्मेदारों की अनदेखी जब उजागर हो गई है कि खनन, अवैध शराब, गांजे का व्यापार सब तोमर साहब के रहमो-करम पर फल फूल रहा है गरीब जनता पस्त जिम्मेदार मस्त क्षेत्र के दलालों व चापलूसों की बल्ले-बल्ले. दलाल सुबह ठीक समय से चौकी आकर चौकी की गणेश परिक्रमा लगाते हैं. यहां वहीं कहावत सटीक बैठती है जब सईयां भए कोतवाल तो डर कहेका. मसीहागंज चौकी क्षेत्र में कच्ची शराब के अवैध ठिकाने अनगिनत हैं. वहीं अवैध गांजे के भी कई ठिकाने हैं गांजे का व्यापार पुलिस की साठ गांठ से होता रहता है अब जब जिम्मेदार ही साठ गांठ करेंगे तो क्या होगा हैं इस चौकी क्षेत्र में अपराधियों को पुलिस का भय बिल्कुल नहीं है.
खबर सूत्रों के अनुसार अभी हाल में ही बीते दिनों एक
चौकी क्षेत्र में तैनात एक सिपाही ने बड़ी मशक्कत करने बाद एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार क़र चौकी में लाया. लेकिन ये बात चौकी में सहायक उपनिरीक्षक तोमर साहब को यह बात हजम नहीं हुईं उन्होंने तुरंत ही उस गांजा व्यापारी से साठगांठ क़र उसको चौकी से चलता कर दिया.
वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि तोमर साहब द्वारा आला अधिकारियों को गुमराह कर ग़लत सूचना व रिपोर्ट दी जाती है ऐसा जब जिम्मेदार करेंगे तो शासन प्रशासन व्यवस्था में क्या खाक सुधार होगा. वाह रे सरकार के जिम्मेदार फिलहाल देखना यह है कि क्या क्षेत्र में अभी भी कच्ची शराब, अवैध गांजे का व्यापार स्थानीय पुलिस के रहमो-करम पर चलता रहेगा कि जिम्मेदारो द्वारा अंकुश लगाया जाएगा।