शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से परेशान युवती की आत्महत्या के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read

शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से परेशान युवती की आत्महत्या के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मऊरानीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी के नेतृत्व में अपराध व1अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने आज वांछित युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मऊरानीपुर निवासी जगदीश सोमवंशी के द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनकी 28 वर्षीय बेटी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। तो वही एक युवक पर उनकी बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करने व धोखाधड़ी करके सोने चांदी के आभूषण कीमत करीब 50 से 52 लाख रुपये ले लिए जाने व पुत्री द्वारा जेवरात वापिस माँगने पर प्रताड़ित करने के संबंध में मामला दर्ज कराया गया था। जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306,420,406, 411 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। आज पुलिस ने आरोपी चंद्रमणि उर्फ सोनू चतुर्वेदी पुत्र राघवेंद्र निवासी चुरारा को नेशनल हाईवे पर ग्राम मैलोनी के पास बने फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने लाखों रुपए के आभूषण भी बरामद किये। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी,वरिष्ठ उप निरीक्षक जगमोहन सिंह, उप निरीक्षक अंकित पंवार, हेड कॉन्स्टेबल अजय भदौरिया, कॉन्स्टेबल शैलेन्द्र चौधरी,कॉन्स्टेबल हरिश्याम शामिल रहे।