1 min read
आगामी त्योहार ईदुल फितर व नवदुर्गा को लेकर पीस कमेटी बैठक संपन्न हुई
झांसी कस्बा समथर में आगामी त्योहार ईदुल फितर व नवदुर्गा को लेकर शान्ति समिति की बैठक क्षेत्र अधिकारी हरीमोहन सिंह व थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया द्वारा सम्पन्न हुई और सभी को भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की और ईदगाह में साफ सफाई को लेकर भी चर्चा की साथ ही किसी भी असुविधा के लिए पुलिस को सूचना दें और आचार्य संहिता का पालन भी करें ।