हमारे लिए सिर्फ जीतने के लिए नहीं है, बल्कि रिकॉर्ड सीटों के अंतर से हमें जीत दर्ज करना है। – अनुराग शर्मा
मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है
झाँसी | शांति, सद्भाव, समता और सौहार्द के महापर्व होली के पश्चात झांसी नगर निगम ,वार्ड नंबर – 15 नगरा में “होली मिलन समारोह” का भव्य आयोजन किया गया, इस मिलन समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं बार्ड वासियों ने सहभाग किया साथ ही एक दूसरे के साथ फूलों की होली खेली ,इस पुनीत समारोह में सभी ने एक दुसरे को बधाई दी ,
समारोह ने अनुराग शर्मा ने कहा – होली मिलन समाज को एकजुट कर आपसी सौहार्द का संदेश देता है. इस परंपरा को कायम कर होली पर हम समाज में फैले मनमुटाव भुला कर उत्सव का माहौल कायम कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कार्यकर्ता एवं जनता उत्साह और जोश से भरपूर है, जो कि इस बात का प्रमाण है कि देश ने पुन: मोदी जी को अपना प्रधानमंत्री चुनने का मन बना लिया है।यह इस बात का साफ संकेत है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए को जनता-जनार्दन का अपार आशीर्वाद मिलने जा रहा है ,गरीब को पक्का मकान हो, पीएम किसान सम्मान निधि हो, शौचालय, बिजली, नल से जल और गैस कनेक्शन की सुविधा हो… ये सब काम बीजेपी सरकार कर रही है और हर वर्ग के सपने को पूरा कर रही है।
जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार बोले – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा कि ‘यही समय है, सही समय है’। ये जो सही समय है, ये भारत के गौरव का है।
इस दौरान संतोष सोनी ,मुकेश मिश्रा ,आशीष उपाध्याय ,मन्नी सरदार ,निर्मल कुशवाहा ,नरेंद्र नामदेव ,मुकेश वर्मा ,जितेंद्र सिंह तोमर, कपिल ,हरिओम मिश्रा ,जितेंद्र तिवारी ,बृजेंद्र राजपूत ,सिया शरण चतुर्वेदी ,सहित वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी,पार्षद गण ,वार्ड वासी, एवं देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।