कुरैठा दलित युवक की मौत मामले का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read

कुरैठा दलित युवक की मौत मामले का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)। 26 मार्च को गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम कुरैठा में एक दलित युवक के द्वारा मजदूरी करने पर ग्राम कुरैठा के ही कुछ दबंगो ने कल्याण कोरी पुत्र सुम्मेर कोरी का लड़का ग्यादीन जब फसल काटने के लिए मजदूरी पर जा रहा था। तो गाँव के कल्याण उर्फ कलू पाल पुत्र सुखू पाल ने उससे अपनी फसल काटने को कहा था जिस पर उसने मना किया तो उक्त कल्याण उर्फ कलू पाल ने और सुखू पाल पुत्र छिदामी, सुरेश पुत्र कथूले पाल, सियाराम पुत्र बालू पाल ने ग्यादीन को जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी डंडो लात घूसों से मारपीट कर दी थी। जिसकी इलाज दौरान 1 अप्रैल सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में मौत हो गई थी। इस पर मृतक युवक के पिता की तहरीर पर थाना गुरसरांय पुलिस ने धारा 304 तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति की धारा 3(2) (भी) के तहत मामला दर्ज किया था। और उसी दिन से गुरसरांय पुलिस जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध महाअभियान के तहत डिप्टी एसपी गरौठा रामवीर सिंह एवं थाना प्रभारी गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी की विशेष देखरेख में गुरसरांय पुलिस सक्रियता से जुटी हुई थी और 4 अप्रैल गुरुवार को गुरसरांय पुलिस ने इस प्रकरण के मुख्य अभियुक्त कल्याण उर्फ कलू पाल पुत्र सुखू पाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कुरैठा थाना गुरसरांय जिला झांसी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह,कांस्टेबल रामभजन व विकास कुमार सहित पुलिस टीम मौजूद रही।