आगामी त्योहारों और अंबेडकर जयंती को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। आगामी त्यौहारों को लेकर 4 अप्रैल गुरुवार को गुरसरांय थाना सभागार में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से लेकर डीजे संचालको और अंबेडकर जयंती के आयोजकों की आज बैठक थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में हुई जिसमें रमजान और ईद को लेकर जहां मुस्लिम समुदाय से जुड़े गणमान्य नागरिकों से रमजान माह और ईद को शांति सौहार्द से मनाने के लिए सुझाव लिए गए वहीं शासन की गाइडलाइन अनुसार व्यवस्था बनाए जाने हेतु थानाध्यक्ष ने अपने विचार साझा किये।वहीं रामनवमी से लेकर अंबेडकर जयंती व सभी त्योहार पर डीजे संचालकों को डीजे की ध्वनि तेज न हो और किसी भी कार्यक्रम में डीजे अनुमति लेकर ही बजाए जाए। वहीं अंबेडकर जयंती जुलूस से लेकर अन्य कार्यक्रमों के बारे में आयोजक कमेटी से विचार विमर्श किया गया आज की बैठक का प्रमुख उद्देश्य सभी त्योहार और महापुरुषों की जयंती शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं जाने को लेकर रहा।और डीजे की तेज गति से होने वाले शारीरिक दुष्प्रभाव रोकने को लेकर साथ ही डीजे की उपयोगिता शासन की गाइड लाइन अनुसार सभी धर्मो के लोगों को करनी होगी। इस मौके पर सभी धर्मों के गणमान्य नागरिक और डीजे संचालकों से लेकर अंबेडकर जयंती के आयोजक गण आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।