प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 आदिनाथ भगवान का मनाया गया जन्म कल्याणक महोत्सव
1 min read

प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 आदिनाथ भगवान का मनाया गया जन्म कल्याणक महोत्सव

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। 3 अप्रैल बुधवार को गुरसरांय नगर में जैन धर्म के पहले तीर्थंकर श्री 1008 आदिनाथ भगवान की जन्म कल्याण व तप कल्याण बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया गुरसरांय के आदिनाथ दिसम्बर जैन मंन्दिर मे आज भगवान की अभिषेक व शांतिधारा विधान पूजन किया गया तत्पश्चात दोपहर में भगवान की नगर में शोभा यात्रा निकाली गई करीम नाका होते हुए दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मेंन बाजार,थाने की पुलिया,होकर श्री जी की शोभायात्रा केसी जैन मेमोरियल पब्लिक स्कूल पहुंचे जहां पर श्री जी को पान्डुक शिला पर विराजमान करके श्री जी की अभिषेक शांति धारा की गई प्रथम कलश से अभिषेक संजीव जैन अकोढी़ एवं द्वितीय महेशचंद जैन तृतीय कलश प्रकाशचंद जैन एवं चतुर्थ कलश राजेश जैन मोदी के द्वारा भगवान का अभिषेक व तत्पश्चात प्रथम शांति धारा राजेंद्र कुमार जैन नुनार एवं द्वितीय शांति धारा दीपक जैन नुनार के द्वारा की गई एवं भगवान के समक्ष महक जैन,पीहू जैन,पीकू जैन के द्वारा चमर ढुराऐ गये निर्देशन पंडित स्वप्निल जैन शास्त्री झांसी के द्वारा संगीत में पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष चक्रेश जैन,गुलाबचंद जैन,प्रकाशचंद्र जैन,सुनील उर्फ डीकू जैन,विनोद कुमार जैन,अनुभव जैन नुनार,रवि जैन खिसनी,रवि जैन करगुवां,रूपेश जैन सिघई,राजकुमार जैन,बल्लू करगुवां,पंकज जैन,सुरेंद्र जैन,सरसैडा़,संजीव जैन अकोढी,बॉबी जैन,मिलाप जैन नुनार,संदीप जैन नुनार,अमित जैन,सागर जैन,अंकित जैन नुनार,रितिक जैन गोलू,शुभम जैन अकोढी़,प्रिंस जैन नुनार,सक्षम जैन,छोटू लंबरदार,दीपक जैन नुनार नगर की महिला मंडल द्वारा जगह-जगह सर पर कलश रखे व डान्डिया करते हुए सभी महिलाओं में हर्षोल्लास दिखा नगर के सभी संप्रदाय के लोगों ने भगवान के जन्म कल्याण के अवसर पर सभी संप्रदाय के लोगों ने सह्रदय सहयोग प्रदान किया।