गुरसरांय और बामौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर संचारी रोग नियंत्रण,जन जागरूकता अभियान चला
1 min read

गुरसरांय और बामौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर संचारी रोग नियंत्रण,जन जागरूकता अभियान चला

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। बामौर और गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर संचारी रोगों के बचाओ और उपचार को लेकर युद्ध स्तर पर रैलिया निकाई गई और संचारी रोग नियंत्रण हेतु विशेष जन जागरूकता सेमिनार 1 अप्रैल व 2 अप्रैल को दोनों स्वास्थ्य केन्द्रो पर संपन्न हुए जिसमें गांव में फैलने वाले संचारी रोगों के बारे में जानकारी साझा करते हुए मलेरिया,डेंगू, चिकनगुनिया,टीवी आदि रोगों के बारे में बताया गया तथा गर्मी में फैलने वाले रोग बुखार,डायरिंया, चिकिन पांक्स के बचाव और साफ-सफाई स्वच्छता के बारे में बताया गया और 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक यह प्रोग्राम लगातार पूरे क्षेत्र में युद्ध स्तर पर चलाए जावेगा 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान घर घर जाकर चलाया जाएगा जिसमें आशा, आंगनवाड़ी उक्त रोगों के बारे में जानकारी देगी एवं बचाव के बारे में बताएंगी इस काम की मॉनिटरिंग एएनएम व सुपरवाइजर, चिकित्सा अधिकारी,हेल्थ अधिकारी के द्वारा सुपरविजन किया जाएगा बामौर स्वास्थ्य केंद्र में जहां डॉक्टर ओपी राठौर के संयोजन में यह भव्य कार्यक्रम हुआ वहीं गुरसरांय में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी के संयोजन में यह कार्यक्रम किया गया जिसमें डॉक्टर रजनीश यादव,डॉक्टर देशराज राजपूत,डॉक्टर विमल गौतम,डॉक्टर मनोज गुप्ता, डॉक्टर नेहा जोशी एवं सत्येंद्र तिवारी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, पीके राव,सौरभ पाठक, शशिकांत नायक,संतोष कुमार स्वास्थ्य पर्यवेक्षक,संजीव कुमार, शेर सिंह,जयप्रकाश,संदीप नामदेव,योगेंद्र सिंह,एएनएम, स्टाफ सहित बड़ी संख्या में महिला,पुरुष स्टाफ मौजूद रहा जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामौर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी राठौर के संयोजन में विशेष संचारी रोग अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली बामौर स्वास्थ्य केंद्र से निकाली गई जिसमें डॉक्टर राठौर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर विपिन बहादुर,डॉक्टर अभिषेक सचान,बृजेश नारायण शर्मा, शैलेश यादव बीपीएम,सुनीता कुमारी,विनोद साहनी,नवनीरज नायक,प्रदीप कुमार,रविंद्र कुमार, अरुण कुमार,शशिकांत,त्रिभुवन सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला,पुरुष स्टाफ के साथ इस काम में मॉनिटरिंग में जुड़े स्वास्थ्य विभाग के छोटे से लेकर बड़े अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।