ट्रेनों में चोरी करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार
थाना जीआरपी झाँसी व आरपीएफ टीमों द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार,जिनके कब्जे से 22 अदद एन्ड्रायड मोबाइल,01 अदद हार पीली धातु व 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु व 02अदद अंगूठी पीली धातु व 02 अदद कान की झुमकी पीली धातु बरामद (अनुमानित कीमत 06लाख 47 हजार रुपये) ।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ, जयनरायन सिंह के आदेशानुसार,पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज,महोदया श्रीमती राकेश पुष्कर के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में ट्रेनो में चोरी/लूट/जहर खुरानी आपराधिक घटनाओं की रोक-थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय जीआरपी झाँसी /आरपीएफ की संयुक्त टीमों द्वारा आज दिनांक 01.04.2024 को रेलवे स्टेशन करारी से 02 शातिर चोर 1-सुनील रावत उर्फ गोविन्द रावत 2-रविन्द्र रावत की गिरफ्तारी करते हुये 22 अदद एन्ड्रायड मोबाइल,01 अदद हार पीली धातु व 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु व 02अदद अंगूठी पीली धातु व 02 अदद कान की झुमकी पीली धातु बरामद किये गये ।