जर्जर भवन मे रह रहे पुलिस स्टाफ के साथ कोई अनहोनी के पहले प्रशासन जल्द करें कार्यवाही
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)।खैर इंटर कॉलेज गुरसरांय थाने के पास स्थित प्राचीन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के कंडम भवन होने के चलते जिला पंचायत के स्वामित्व वाले इस परिसर में इस कंडम खाली भवन में गुरसरांय थाना पुलिस के कुछ कांस्टेबल व होमगार्ड आदि पुलिस स्टाफ रहता है। लेकिन इस भवन की कई दशकों पहले अत्यंत खराब हालात होने के चलते इस भवन को कंडम घोषित किया जा चुका है। और राजकीय बालिका विद्यालय का भवन नारायणपुरा गुरसरांय में बर्षो पहले बनाकर वहां विद्यालय संचालित हो रहा है लेकिन पुलिस स्टाफ को आवास की जगह न होने के चलते इस खंडहर जर्जर भवन में रहने को बाध्य होना पड़ रहा है यह भवन कभी भी किसी भी समय धराशायी हो सकता है और पुलिस स्टाफ के जो जवान व स्टाफ यहां रहता है उनके साथ कोई भी हादसा हो सकता है कोई हादसा हो उसके पहले जिला पुलिस प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश शासन को उक्त भवन को व्यवस्थित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की सख्त जरूरत है साथ ही पुलिस स्टाफ के लिए आवास की बेहतरीन व्यवस्था भी तुरंत मुहैया होना चाहिए 24 घंटे दिन रात ड्यूटी में मुस्तैद रहने वाले पुलिस विभाग के जवानों के लिए यह जर्जर भवन कभी भी कोई हादसे को आमंत्रण दे रहा है जबकि इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों को भी है बावजूद इसके कोई कार्रवाई न होना अपने में कोई गंभीर घटना को न्योता दे रहा है जिला प्रशासन और शासन को चाहिए कि लोकसभा निर्वाचन के पहले यहां पर बेहतरीन व्यवस्था की जाए क्योंकि इसी परिसर में उच्च प्राथमिक विद्यालय में लोकसभा निर्वाचन को लेकर मतदान केंद्र भी बना हुआ है।