पुलिस ने किया पैदल गश्त,अराजक तत्व हुए नदारद
1 min read

पुलिस ने किया पैदल गश्त,अराजक तत्व हुए नदारद

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी की देख रेख में गुरसरांय महिला/पुरुष पुलिस द्वारा मुख्य सड़क,सार्वजनिक स्थानों तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल पुलिस गश्त किया गया। पुलिस टीम कई ऐसे स्थानों पर भी गश्त करते देखी गई जहां शराबियों का जमावड़ा होता है पुलिस टीम को देख शराबियों में भगदड़ मच गई। उधर अवैध शराब बिक्री से लेकर मादक पदार्थों की अवैध कारोबारी पर पूरी तरह पुलिस की सख्त निगाहें देखी गई जिससे कस्बे में पूरी तरह 30 मार्च शनिवार को बाजार से लेकर अन्य जगह सन्नाटा पसरा रहा क्योंकि आज बाजार का बंदी दिवस भी था। पुलिस टीम में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी,सब इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह,प्रवीण कुमार,जगत नारायण,महिला सब इंस्पेक्टर स्वाति चौधरी,सब इंस्पेक्टर शिवानी तंवर,कांस्टेबल राहुल कुमार,अशोक कुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल मौजूद रहा।