पुलिस उपमहानिरीक्षक पूँछ थाना झाँसी का वार्षिक निरीक्षण
1 min read

पुलिस उपमहानिरीक्षक पूँछ थाना झाँसी का वार्षिक निरीक्षण

झांसी-पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा जनपद झाँसी के प्रस्तावित वृहद वार्षिक निरीक्षण के क्रम में आज दिनांक 30-03-2024 को  किया गया। थाना भवन, भोजनालय, थाना परिसर, बैरक, थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, बंदी गृह, विवेचना कक्ष, कार्यालय ,CCTNS ,IGRS, आगन्तुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का विस्तृत निरीक्षण किया गया तथा रजिस्टरों के अभिलेखों की प्रविष्टियों को चेककर सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये।आदर्श आचार संहिता का करायें शत-प्रतिशत अनुपालन,महिलाओं, बच्चों व बुजुर्ग पीडितों की समस्याओं में करें त्वरित कार्यवाही,थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार न होने पाये संचालित,कुख्यात/जघन्य अपराधों में सम्मलित अपराधियों पर करें प्रभावी कार्यवाही,अच्छी कार्यदक्षता पर 03 पुलिसकर्मी किये गये पुरस्कृत,हल्का दरोगा बीट कांस्टेबल और ग्राम चौकीदार मिलजुल कर अभीसूचना तंत्र को सुदृढ़ करें, थाना परिसर के भ्रमण के दौरान बैरकों, भोजनालय आदि को चेक कर नियमित रूप से साफ सफाई रखने व भोजन को गुणवत्तापूर्ण व पौष्टिक भोजन तैयार करने के निर्देश दिये गये।थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट व गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत जेल भेजे गये अपराधियो के चिन्हीकरण रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, टॉप-10 रजिस्टर, भूमाफिया रजिस्टर, फ्लाई शीट व एच.एस. रजिस्टर आदि का गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।निरीक्षण के दौरान डीआईजी झाँसी द्वारा थाना पूंछ में नियुक्त उ0नि0 प्रशान्त सिंह को धाराओं की अच्छी जानकारी होने, महिला आरक्षी रजनी को अच्छी IGRS जनसुनवाई करने तथा महिला आरक्षी सुमन सिंह परिहार को बीट क्षेत्र की अच्छी जानकारी होने पर उनके उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया ।