प्रधान रमाकान्त पटेल ने मडो़री गांव को विकास कर पहुंचाया मॉडल पथ पर
1 min read

प्रधान रमाकान्त पटेल ने मडो़री गांव को विकास कर पहुंचाया मॉडल पथ पर

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। विकासखण्ड बामौर की ग्राम पंचायत मडो़री वर्तमान में जो यहां काम हुए हैं वह अपने में नजीर बन रहे हैं गुरसरांय नगर पालिका क्षेत्र से सीधा जुड़ा हुआ गांव मडो़री का ग्राम सचिवालय पंचायत भवन अगर देखा जाए तो जिले के विकास भवन से लेकर प्रदेश के सचिवालय जैसा व्यवस्थित और हर आधुनिक संचार तकनीक सुविधा युक्त भवन बना हुआ है यही नहीं मडो़री गांव में तालाब के सुंदरीकरण के काम को लेकर जो तारीफ की जाए वह कम है तालाब को गहरीकरण से लेकर सुंदरीकरण के लिए जो मौके पर काम हुए हैं वह झांसी जनपद में अलग ही स्थान रखता है इसका प्रमुख कारण यहां का ग्राम प्रधान रमाकान्त पटेल अपने में एक ईमानदार के साथ-साथ उनकी ललक गांव को प्रदेश स्तर पर मॉडल रूप में विकसित करने का है और इस दिशा में उनको बेहतरीन सफलता भी मिली है तो दूसरी ओर पूरे गांव को स्वच्छता के साथ-साथ वृक्षारोपण कर गांव को ग्रीन ग्राम के रूप में विकसित करना है शासन द्वारा विकास के लिए लगभग दो वर्षों से निर्धारित समय से धन आवंटन न होने के साथ-साथ मजदूरों का भी भुगतान मनरेगा द्वारा ना हो पाने चलते वह अपने निजी धन से काम करने में नहीं हिचकते हैं जिसके चलते निर्धारित समय सीमा भीतर हर काम तेजी से विकास पथ पर अग्रसर हैं और यह अन्य ग्राम पंचायतों के लिए नजीर बना हुआ है युवा खण्ड विकास अधिकारी बामौर गौरव कुमार का कहना है की पूर्व से संचालित सभी विकास कार्य समय सीमा भीतर करना उनका फर्ज है। पंचायत भवन व ग्राम सचिवालय की यह फोटो 14 फरवरी की है जिसमें एक कार्यक्रम में स्वयं केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद विकास को लेकर संबोधन कर रहे थे।