1 min read
15 नग बकरियों की पानी पीते ही मौत
शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/बिजावर/ग्राम ललगुवा के पांच किसानो की 15 नग बकरियों की शुक्रवार को बक्सोही हार के पास पानी पीते ही मौत हो गई। पशुपालकों के अनुसार उनकी बकरियां रोजाना की तरह चर रही थी। पास में ही एक बोर के पास ट्रैक्टर की चकोट में पानी भर जाता था। जहां वह रोजाना बकरियां सामूहिक रूप से पानी पीती थी। आज पानी पीते ही बकरियों के मुंह से झाग आने लगा और तड़प तड़प कर उनकी मौके पर ही जान निकल गई। पशुपालकों ने पानी में जहर मिलाए जाने की बात प्रशासन से कही है। मौके पर तहसीलदार और पुलिस सहित प्रशासनिक अमला मामले में जांच कर कार्रवाई कर रहा है।