खाद्य एवं औषधि विभाग ने गुरसरांय,गरौठा,टहरौली मैं भरे सैंपल
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। होली के त्यौहार के एक दिन पहले मिलावटी खाद्यान्न रोकने को लेकर जिलाधिकारी झांसी के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि विभाग ने गुरसरांय,गरौठा,टहरौली मैं विभिन्न खाद्यान्न सामग्री के सैंपल लिए हैं खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम आते ही गुरसरांय,टहरौली,गरौठा में हड़कंप मचा रहा गुरसरांय में खाद्य एवं औषधि विभाग के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह परमार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यम भारती सहित खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने खैर इंटर कॉलेज चौराहा पर,जैन मिष्ठान की दुकान से बर्फी का नमूना सैंपल लिया जबकि गरौठा में मऊ बस स्टैंड रोड,गरौठा बाल किराना स्टोर से बेसन का नमूना तथा संतोष किराना स्टोर टहरौली की दुकान से सरसों के तेल का सैंपल लिया बताते चलें इस समय पूरी तरह से मिलावटी खाद्यान्न बिक्री पर अंकुश लग सके और आम लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ ना किया जा सके झांसी जिला प्रशासन और खाद्य एवं औषधि विभाग के आला अधिकारी पूरी तरह एक्शन में है और मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है।