सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत परिवहन विभाग व यातायात पुलिस टीम महोबा द्वारा मां चंन्द्रिका बालिका महाविद्यालय में यातायात जागरुकता
1 min read

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत परिवहन विभाग व यातायात पुलिस टीम महोबा द्वारा मां चंन्द्रिका बालिका महाविद्यालय में यातायात जागरुकता

रिपोर्ट कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जनपद में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने तथा जनपद महोबा में होने वाली विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के लिये ए.आर.टी.ओ. श्री सुनील दत्त यादव व प्रभारी यातायात महोबा श्री सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न चिन्हित स्थलों में नियमित अभियान चलाया जा रहा है तथा स्थानीय लोगों व अऩ्य सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
• इसी क्रम में आज दिनांक 22 मार्च 2024 को मां चंद्रिका बालिका महाविद्यालय जनपद महोबा में आयोजित “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” कार्यक्रम में ए.आर.टी.ओ. महोबा श्री सुनील दत्त यादव की अध्यक्षता व प्रभारी यातायात, श्री सुनील कुमार सिंह एवं सहयोगी यातायात अधिकारी कर्मचारियों द्वारा यातायात जागरुकता कार्य़शाला में महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियम एवं आचरण से अवगत कराया गया तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई।
• कार्य़शाला में जागरुक करते हुए बताया गया कि प्रत्येक वाहन चालक को वाहन चलाते समय हेलमेट/शीटबेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। मार्ग पर अपनी निर्धारित लेन का प्रयोग करना चाहिए तथा वाहन चलाते समय किसी भी दशा में मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए, बताया कि पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के मकसद से यातायात जनजागरुकता अभियान चलाया जाता है। यातायात नियमों की जानकारी और उसकी महत्वतता बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है इसलिए वाहन चलाते समय बायीं ओर चले, अचानक न मुडें, दो-पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठायें, ओवरटेक करते समय पूरी सावधानी रखें, मोबाइल प्रयोग व नशा कदापि न करें।