पुलिस और एसएफटी ने चैकिग के दौरान दो लाख रुपये पकड़े
शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
सरबई । आदर्श अचार सहिंता लगते ही पुलिस के सख्त तेवर देखने को मिल रहे है। लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस ने चैकिंग और गस्ती भी बढ़ा दी है। सरबई थाना अंतर्गत पुलिस और एसएफटी टीम ने चौकिंग के दौरान दो लाख रुपये जप्त किये है। थाना सरबई अंतर्गत टेढ़ी कबरी के पास बार्डर चैकिंग के दौरान रात्रि करीब 08 बजे ब्लोरो गाड़ी क्रमांक यूपी 70 डीएन 0368 में बैग में दो लाख रुपये कैश मिले पूछने पर कोई साक्ष्य प्रस्तुत नही हो सके । पुलिस और एसटीएफ टीम ने दो लाख जप्त करते हुये पंचनामा बनाकर जॉंच शुरु कर दी । थाना प्रभारी अतुल झा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बार्डर चैकिंग पर पुलिस सख्ती के साथ नजर बनाये हुये है, अलग अलग चैक प्वाइंट पर सघन चैकिंग लगाई जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसएफटी से नंद किशोर सोनी, थाना प्रभारी अतुल झॉ, प्रधान आरक्षक राकेश अहिरवार, प्रवीण, राम सहित पुलिस बल मौजदू रहा ।