प्रभावी रात्रि एवं प्रभात गश्त तथा जन संवाद के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में निरंतर निगरानी हेतु किया निर्देशित
1 min read

प्रभावी रात्रि एवं प्रभात गश्त तथा जन संवाद के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में निरंतर निगरानी हेतु किया निर्देशित

शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/छतरपुर,पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा जिला पंचायत में आयोजित बैठक में आगामी निर्वाचन पुलिस ड्यूटी संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गई। जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु निर्वाचन आयोग एवं पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया एसपी अगम जैन द्वारा समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी को उनके थाना क्षेत्र अंतर्गत जन संवाद कर क्षेत्र वासियों को भय मुक्त मतदान करने हेतु सुरक्षित परिवेश का एहसास करवाये। क्रिटिकल एवं वुलनरेबल क्षेत्र में निरंतर एरिया डोमिनेशन जारी रहे साथ ही निर्वाचन ड्यूटी में भागीदारी कर रहे केंद्रीय सशस्त्र बल के जवानों को समुचित व्यवस्थाएं एवं सुविधाओं में कमी ना रहने पाए थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि गश्त एवं प्रभात गश्त सक्रियता के साथ प्रभावशाली रहे। गश्त अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रखें, गतिविधियों एवं स्थितियों के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम से साझा करें। कस्बा एवं देहात स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुपों से जुड़े। समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के अंदर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम,ट्विटर (एक्स), यूट्यूब, इत्यादि में होने वाली गतिविधियों पर भी नजर रखें प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, सीमावर्ती पड़ोसी राज्यों के थानों के अधिकारियों से आपसी समन्वय, संपर्क निरंतर बनाए रखें। एक दूसरे के क्षेत्र के वांछित अपराधी के बारे में जानकारी साझा करें एवं उनके आवागमन पर निगरानी रखें अंतरराज्जीय चेकिंग प्वाइंटों के साथ-साथ समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग प्वाइंटों में बारीकी से चेकिंग करें, निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों, नशा कर राइडिंग/ड्राइविंग करने वालों, अवैध मादक पदार्थ अवैध शस्त्र, आपत्तिजनक एवं प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन तथा वांछित अपराधियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करें मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे