अनुज कुमार द्विवेदी प्रधान नागर विकास कार्यों में प्रदेश में फिर अब्बल स्थान पर
1 min read

अनुज कुमार द्विवेदी प्रधान नागर विकास कार्यों में प्रदेश में फिर अब्बल स्थान पर

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। विकास के पैमाने पर खरे आ उतरने वाली जनपद की 5 ग्राम पंचायत को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार मिला है जिसमें बामौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत नागर, मऊरानीपुर ब्लॉक की मऊ देहात चक्रारा,बंगरा ब्लॉक से देवी सिंहपुर तथा चिरगांव ब्लॉक से चिरगांव देहात को यह सम्मान मिला है ग्राम पंचायत नागर को लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पुरस्कार मिल रहा है मालूम हो की नौ बिंदुओं में गरीबी मुक्त गांव,स्वस्थ गांव,वॉलमेट्री गांव,पर्याप्त जलुक्त गांव,स्वच्छ गांव,आत्मनिर्भर पर बुनियादी ढांचे वाला गांव,सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव,महिला हितेषी गांव पर किए गए कार्यों पर ग्राम पंचायत को मुख्यमंत्री पुरस्कार दिया जाता है पुरस्कार के रूप में मिलने वाले रूपों से ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराए जाएंगे जिला पंचायत राज अधिकारी जगदीश राम गौतम ने बताया कि जनपद की 5 ग्राम पंचायत को मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार मिला है इन सभी पाँच ग्राम पंचायत में बेहतर कार्य किए हैं इसी वजह से शासन स्तर से पुरस्कृत किया गया।बामौर ब्लॉक की नागर पंचायत को कई पुरस्कार मिल चुके हैं प्रधान अनुज कुमार द्विवेदी कई बार सम्मानित हो चुके हैं बताया गया है कि उन्हें तीन बार मुख्यमंत्री पुरस्कार एक बार बेस्ट ऑफ कायाकल्प का पुरस्कार,पर्यावरण पुरस्कार व शिक्षा विभाग द्वारा पिछले सालों में कई पुरस्कार मिल चुके हैं इन पुरस्कारों के माध्यम से लाखों रुपए भी ग्राम पंचायत को प्राप्त हुए हैं जिससे ग्राम पंचायत का विकास हुआ है प्रधान अनुज कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुरस्कार में मिलने वालों लाखों रुपए से ग्राम पंचायत में खेल मैदान अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे मुख्यमंत्री पुरस्कार के लिए प्रदेश की कुल 378 ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया जाता है।