वार्षिक निरीक्षण-पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, चुनाव समीक्षा बैठक जनपद जालौन
विनय नगायच उ.प्र. एवं म.प्र. हैड
8299303395
पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा आज दिनांक 21.03.2024 को जनपद जालौन के वृहद निरीक्षण के क्रम में पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया गया।इसके उपरान्त आगामी त्यौहार, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों की समीक्षा हेतु जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ चुनाव समीक्षा बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गए। बेहतर कार्यदक्षता एवं अनुशासन में 18 पुलिसकर्मी हुए पुरस्कृत,परेड ग्राउण्ड पर ई0ओ0डी0 की सांकेतिक कमाण्डस, बलवा ड्रिल का कराया अभ्यास,चुनाव समीक्षा बैठक कर आदर्श आचार सहिंता को सर्वोपरि रखते हुये जारी गाइड लाइन्स का करायें शत प्रतिशत अनुपालन,ईवीएम सुरक्षा में विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मी करें तैनात,चुनाव प्रभावित करने वाली सामग्री पर लगाये पूर्ण अंकुश
पुलिस लाइन,का निरीक्षण- डीआईजी झाँसी द्वारा पुलिस लाइन, जालौन का वृहद वार्षिक निरीक्षण किया गया। परेड का निरीक्षण, पुलिस लाइन्स का भ्रमण एवं निरीक्षण, यू0पी0-112, नगर नियन्त्रण कक्ष, बैरक/शाखाओं का भ्रमण कर बेहतर साफ-सफाई हेतु निर्देश गए।डीआईजी झाँसी द्वारा सर्वप्रथम पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड में परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में उपस्थित पुलिस कर्मियों एवं यू0पी0-112 से दंगा नियन्त्रण उपकरणों के साथ बलवा ड्रिल करवाई गई जिसमें एण्टी रायॅट गन, टियर स्मोक गन, प्लास्टिक पैलेट्स, रबर बुलैट, आदि से अभ्यास कराया गया। साथ ही ई0ओ0डी0 कमाण्डस एक्सरसाइज की ड्रिल करवायी गयी। क्वार्टर गार्द को चेक कर तैनात पुलिस कर्मियों से उनके कर्तव्यों तथा आपातकालीन कार्यवाहियों के बारे में जानकारी ली गई एवं गार्द कमाण्डर से आपातकालीन नम्बरों के बारे पूछकर गार्द कमाण्डर को सभी आपातकालीन नम्बरों, स्थानीय थाना प्रभारियों आदि सभी के नम्बरों को सूची में अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया।आगामी चुनावों के दृष्टिगत डीआईजी झाँसी द्वारा जनपद जालौन की सभी तहसील गार्द की सुरक्षा हेतु स्वस्थ पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाने व समय-समय पर डियूटी के कर्तव्यों के बारे में राजपत्रित अधिकारियों द्वारा ब्रीफ किये जाने के निर्देश दिये गये।डीआईजी झाँसी द्वारा परिवहन शाखा, जीपी स्टोर, आदर्श बैरिक, पुलिस कैंटीन, श्वान दल, मैस, आदेश कक्ष, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, पुलिस जिम आदि का निरीक्षण किया गया तथा जो भी कमियाँ पाई गई उन्हें तत्काल दूर करने हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया। सोशल मीडिया पर राउण्ड द क्लॉक सर्तक दृष्टि बनाये रखे ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों का प्रचार प्रसार करने वालों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करते हुये खबर का खण्डन भी किया जा सके।अर्द्धसैनिक बलों के रूकने के स्थानों की समीक्षा कर मूलभूत आवश्यकताओं को शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाये। जनपद के संवेदनशील, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस एवं सीएपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से एरिया डोमिनेशन किया जाये तथा आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षित मतदान का भरोसा दिलाया जाये।