ग्राहक बनकर आई दो महिलाओं ने चुराए एक लाख के आभूषण
कोंच/जालौन – नगर के सबसे व्यस्ततम इलाके लवली चौराहे मानिक चौक के बीच ज्यलर्स के दुकान से दो महिलाओं ने दिनदहाड़े सोने के आभूषण चुरा कर सनसनी फैला दी | मामले की जानकारी होने पर दुकानदार के होश फाख्ता हो गए और आनन फानन में पुलिस को सूचना दी जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है फिलहाल महिलाओं की शिनाख्त न हो पाने के कारण पुलिस के हांथ खाली है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश उर्फ लल्लू सोनी पुत्र सूरज सोनी निवासी प्रताप नगर लवली चौराहे व मानिक चौक के बीच तनिश ज्यलर्स के नाम से दुकान किये है मंगलवार को लगभग 11 बजे दो महिला आई और सोने के आभूषण कान के लिए लेना है दुकान पर बैठा राजा सोनी पुत्र दिनेश ने तीन डिब्बो में कान के टॉक्स दिखाए महिला ने जिनमें से पांच जोड़ी टॉक्स चोरी कर ले गई। पांच टॉक्स की कीमत लगभग एक लाख रुपया बताए जा रही है। महिलाओं के जाने के बाद दुकानदार ने जब गहने मिली तो उसमे पांच जोड़ी झुमके गायब थे जिसपर दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पूरा मामला साफ हो गया आनन फानन में दुकानदार दिनेश सोनी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी जिस पर कोतवाल अजयब्रह्म तिवारी, इस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र कुमार, एसएसआई उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुचे और आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में महिलाएं 10 से 15 मिनट के लिए दुकान पर आई और टॉक्स चोरी कर ले गई। फिलहाल मामले में पुलिस केवल जांच की बात कह मामले को टालने का प्रयास करने में जुटी हुई है क्यों की चोरी में मामले में कोतवाली पुलिस आसानी से अभियोग दर्ज नहीं करती है फिलहाल देखना लाजिमी होगा की उपरोक्त मामले महिलाओं की गिरफ्तारी हो पाती है या अन्य मामलों की तरह दफन हो जायेगा |