सरकारी कार्यालयों के अंदर बाहर नहीं हट सकी राजनैतिक दलों से संबंधित सामग्री
1 min read

सरकारी कार्यालयों के अंदर बाहर नहीं हट सकी राजनैतिक दलों से संबंधित सामग्री

कोंच(जालौन): मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू बीते रोज कर दी गई है। आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही सरकारी विभागों के कार्यालयों के अंदर बाहर लगे होर्डिंग्स और बैनर के साथ-साथ पोस्टर हटवाए जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं और कई कार्यालयों में लगे होर्डिंग्स बैनर हटवा दिए गए हैं इसके बाद कुछ सरकारी कार्यालयों तथा उसके भवनों की दीवारों ऐसे पोस्टर,पर्चे लगे हुए हैं जिस पर राजनैतिक दलों और नेताओं की फोटो आदि अंकित है। कोंच सीएचसी में आयुष्मान कक्ष के बाहर व चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरें लगी हुई है जो आचार संहिता को मुंह चिढ़ा रही हैं। इसके अलावा कोंच ब्लाक कार्यालय में भी आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। ब्लाक परिसर में भी राजनैतिक पोस्टर लगे है। इन पोस्टरों के लगे होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है।