आगामी त्योहारों और लोकसभा चुनाव को लेकर शांति समिति की मैराथन बैठक हुई संपन्न
1 min read

आगामी त्योहारों और लोकसभा चुनाव को लेकर शांति समिति की मैराथन बैठक हुई संपन्न

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। होली के पर्व एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की संबंध में शांति समिति की बैठक थाना परिसर में कस्बा इंचार्ज रमाकांत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें कस्बा इंचार्ज रमाकांत सिंह ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन और होली रमजान माह त्योहार पूरी तरह शांति और सद्भाव के साथ मनाया जाए तथा लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन करते हुए कहीं से किसी भी प्रकार की कोई खुराफाती की सूचना मिलती हैं तो उसे तुरंत बताये व गलत अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी अतः कोई गलत अफवाह भी न फैलाई जाए।जिसमें सभी पर्वों को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई। बैठक में साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर सुकदेव कुमार व्यास ने कहा कि सभी भाई चारे के साथ रहें तथा समाज मे सौहार्द की स्थापना करें यही हमारी संस्कृति सिखाती है।पेश इमाम शहाबुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सब का मालिक एक है सभी को उसी की प्रेरणा है।उन्होंने कहा अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं एवं मोबाइल से दूर रखें।राष्ट्र धर्म ही सभी धर्मो के लिए प्रधान है।सितारवादक सरजू शरण पाठक ने बसंत गीत की प्रस्तुति दी।इसके अलावा श्रीनारायण यादव, नजीर माते आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रहित एवं समाज हित में भाईचारे की स्थापना के साथ शांति एवं सौहार्द की बात करते हुए सभी से अमन चैन के साथ पर्व मनाए जाने की बात कही तथा उन्होंने राष्ट्र धर्म को सर्वोपरि बताते हुए सभी को मिलजुल कर रहने की बात की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह ने किया।अंत मे आभार व्यक्त कस्वा इंचार्ज रमाकांत सिंह ने किया।इस मौके पर इकराम खान,अखिलेश तिवारी सुट्टा,सार्थक नायक,कौशल किशोर,आयुष त्रिपाठी, आशुतोष गोस्वामी सोम मिश्रा सुनील जैन डीकू,दीपक जैन नुनार,संदीप श्रीवास्तव , कमलाकांत शर्मा लखावती,छोटा योगी अंश,धर्मेंद्र सोनी बल्ले, साकेत मिश्रा ,नितिन स्वामी,रवि जैन,दीपक जैन ,श्याम शिवहरे, पार्षद अज्जू मौर्य,सुरेश पांचाल,राजू पाठक ग्राम प्रधान आमली,सतेंद्र सिंह प्रधान प्रतिनिधि भसनेह सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।