एनएसएस युवाओं को समाज सेवा से जोड़ने का सुंदर प्रकल्प है- कुंवर रामकुमार सिंह
1 min read

एनएसएस युवाओं को समाज सेवा से जोड़ने का सुंदर प्रकल्प है- कुंवर रामकुमार सिंह

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।जगदीश सिंह यादव नंदकिशोर मोदी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वितीय तृतीय के विशेष शिविर का समापन समारोह वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण चतुर्वेदी ने की साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में नवोदित पत्रकार सार्थक नायक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने 7 दिन के शिविर के अनुभवों को व्यक्त किया। वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह ने कहा की एनएसएस युवाओं में सर्जनात्मक ऊर्जा को पैदा करने वाला सेवा प्रकल्प है अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवक समाज में बदलाव ला सकते हैं वह अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन में समाज को सही देना दिशा देने का कार्य करते हैं लक्ष्मी बाई टोली की नायक नव्या सोनी ने कहा की जागरूकता के कार्यक्रमों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। शिवाजी टोली के नायक अनुराग कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ने हमारे दिल में सेवा भावना पैदा की है पद्मावती टोली की नायक यशिका सोनी पायल सोनम चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में जया,सुहानी,वैष्णवी,दिव्यांशी, शिवेंद्र सिंह,सुनील सहित समस्त स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने किया आभार विशेष शिविर की समन्वयक वरिष्ठ स्वयंसेवक पलक रैकवार ने किया।