1 min read
आचार संहिता लागू होते ही समथर में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ ने किया फ्लैग मार्च
रिपोर्ट संजीव व्यास समथर
झांसी- लोकसभा चुनाव की सूचना जारी होते ही प्रशासन हुआ कड़क। झांसी कस्बा समथर में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी, उपजिलाधिकारी ( मोठ) प्रदीप कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी (मोठ)हरिमोहन सिंह , नगर पालिका अधिशासी अधिकारी महेन्द्र कुमार चौधरी, एवं थाना अध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया ने नगर में अग्गा बाजार मूर्ति चौराहा, चौपड़ बाजार, पीपरी स्टैंड, नई बस्ती कटरा बाजार आदि जगह फ्लेग मार्च किया। एवं नगर की जनता को शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। वहीं नगर की जनता से अपील की ।कि सभी लोग शान्ति व्यवस्था बनाए रखें। यदि कहीं भी किसी प्रकार के अराजक तत्व नजर आते हैं, और अशांति का माहौल बनता है।अतिशीघ्र पुलिस को सूचना दें उन पर सत्य कार्यवाही की जायेगी।