विभिन्न संगठनों ने सांसद अनुराग शर्मा को सौंपा ज्ञापन, स्थानांतरण रूकवाये जाने का मिला आश्वासन
1 min read

विभिन्न संगठनों ने सांसद अनुराग शर्मा को सौंपा ज्ञापन, स्थानांतरण रूकवाये जाने का मिला आश्वासन

झांसी।प्रदेश में लगातार सर्वाधिक आपरेशन कर ख्याति अर्जित करने वाले जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ प्रभात चौरसिया के स्थानान्तरण को रोके जाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने सांसद अनुराग शर्मा के आवास पर भेंट कर ज्ञापन सौंपा।
एजुकेशनल एंड माइनारिटीज वैलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक मो. फारूक के साथ अन्य पदाधिकारियों ने अवगत कराते हुए बताया है कि जिला चिकित्सालय में विगत कई वर्षों से भारी संख्या में नेत्र रोगियों
के सर्वाधिक आपरेशन कर प्रदेश में लगातार प्रथम स्थान हासिल कर बुन्देलखण्ड का नाम गौरवान्वित करने वाले ख्यातिप्राप्त चिकित्सक प्रभात चौरसिया का स्थानांतरण किए जाने से गरीब व असहाय नेत्र रोगियों में दुख व रोष व्याप्त है। रोजाना भारी संख्या में मरीज निराश हो कर वापस लौट रहे हैं।सहज व मृदुभाषी डा चौरसिया द्वारा जिला चिकित्सालय में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समीपवर्ती क्षेत्रों के ही नहीं बल्कि दूर दराज के जनपदों से आने वाले मरीजों को भी मिल रहा था, क्योंकि झांसी के जिला चिकित्सालय तक पहुंचने के लिए चारों ओर से आवागमन हेतु साधन आसानी से सुलभ है। डॉ प्रभात चौरसिया का स्थानांतरण किए जाने से प्रतिमाह हजारों नेत्र रोगी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने से वंचित हो जाएंगे। जनहित में डॉ चौरसिया का ट्रांसफर रूकवाया जाए।
इसी प्रकार अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप कुमार चौरसिया के नेतृत्व में अनेकों सामाजिक संगठनों अभिभावक संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री मनोज करनानी, नेशनल एंटी करप्शन और ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सक्सेना, भक्त प्रहलाद जनकल्याण संस्थान के अध्यक्ष अमित चौरसिया, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री के सानिध्य में जनपद के आम जन मानस एवं सर्व समाज के सैकड़ो लोगों द्वारा शनिवार को डॉक्टर प्रभात चौरसिया के समायोजन/ स्थानांतरण आदेश को निरस्त कराने की मांग को लेकर सांसद अनुराग शर्मा के निवास पर उनको ज्ञापन सौंपते हुए स्थानांतरण शीघ्र रूकवाये जाने की मांग पर सांसद श्री शर्मा द्वारा तत्काल दूरभाष पर वार्ता करते हुए शासन से आदेश निरस्त करने का आग्रह किया गया । ज्ञापन देते समय निरंजन धुलेकर साहित्यकार, दीपक व्यास, डॉ अनिल रंजन, बी के राय, मुकेश सेन, श्रीमती ममता चौरसिया जिला अध्यक्ष महिला मंच चौरसिया समाज झांसी, श्रीमती रंजना, राजेश चौरसिया एड व वरिष्ठ पत्रकार, अखिलेश ब्रह्मचारी, श्रीमती सुनीता चौरसिया, सुरेश, भूपेंद्र, रविंद्र चौरसिया, श्रीमती रुचि चौरसिया, पवन, श्रीमती नीलम,गोपाल, सोनू ,अमरदीप, जगदीश चौरसिया,अनुज, अवधेश, राजेश, पूनम, वर्षा, हरिराम कुशवाहा, चीकू कुशवाहा, शरद आदि उपस्थित रहे।आम जनमानस द्वारा सांसद श्री शर्मा द्वारा तत्काल स्थानांतरण रोकने संबंधी प्रयास की प्रशंसा की गई और उक्त प्रयास के उपरांत भी समायोजन/ स्थानांतरण निरस्त नहीं किये जाने की स्थिति में आगे जन आंदोलन के रूप में अनेकों सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित एवं उच्च अधिकारियों को पृष्ठांकित ज्ञापन अभियान चलाकर भेजते हुए उक्त समायोजन /स्थानांतरण निरस्त करने हेतु पुनः जिला चिकित्सालय झांसी में पदस्थ कराने हेतु हर संभव प्रयास का निर्णय लिया गया।