श्री परशुराम चौक का हुआ भव्य लोकार्पण
1 min read

श्री परशुराम चौक का हुआ भव्य लोकार्पण

झाँसी । राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा निर्माण किए गए श्री परशुराम चौक का भव्य लोकार्पण एवं ब्रह्मविभूति सम्मान समारोह श्री परशुराम चौक लक्ष्मी गार्डन में विधिविधान के साथ स्वस्तिवाचन मंत्रोचारण के साथ सम्पन्न हुआ !
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा निर्मित चौक पर भगवान परशुराम के दिव्य अस्त्र शस्त्र पांच कुंटल पीतल के फरसे और धनुष बाण स्थापित किए गए हैं… लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता झांसी ललितपुर लोकसभा सांसद अनुराग शर्मा ने की और मुख्य अतिथि दुर्गापुर पीठाधीश्वर आचार्य रामेश्वर दास शास्त्री, आचार्य हरिओम पाठक सिद्धेश्वर पीठ एवं विशिष्ठ अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा रहे !
अनुराग शर्मा ने श्री परशुराम चौक के लोकार्पण की सर्वसमाज को बधाई देते हुए ब्रह्मशिरोमणी भगवान परशुराम को नमन किया !
मंच पर आसीन रहे विशिष्ठ अतिथि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, नवनिर्वाचित एमएलसी रामतीर्थ सिंघल, ब्रजेंद्र व्यास डमडम महाराज, आशीष उपाध्याय, संजीव श्रृंगीऋषि, राहुल रिछारिया, अरविंद वशिष्ठ, चंद्रप्रकाश मिश्रा, रामनरेश तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वन्दना पाठक, मैथिली मुदगिल, डा. दिलीप शर्मा, डा. जितेंद्र तिवारी, अमर सिद्ध, पियूष रावत, अंचल अरजरिया, अमित चिरवारैया, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, मुकेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे !
विधायक रवि शर्मा ने राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ परिवार की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए सर्वसमाज को भव्य श्री परशुराम चौक के निर्माण की बधाई दी, और विप्रसमाज के विपन्न छात्र छात्राओं की शिक्षा आदि में सहयोग, युवाओं को रोजगार आदि के लिए सामर्थ्यवान विप्र बंधुओं से आव्हान किया !
प्रदेश महासचिव धीरज मिश्रा ने आगामी विप्र धर्मशाला के लिए समाज से आवाहन किया !
सन्त समाज, मंदिरों के महंत पुजारियों को सम्मानित किया गया !
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमुख महामंत्री बुन्देलखण्ड संजय तिवारी राष्ट्रवादी और महानगर प्रभारी संजीव नायक ने संयुक्त रूप से किया !
बुन्देलखण्ड अध्यक्ष डा. प्रशांत रिछारिया ने अतिथियों और अर्थ सहयोगियों का सम्मान करते हुए शाल, सम्मान पत्र, श्रीफल , महानगर अध्यक्ष रमाकांत लिटौरिया, रामनारायण शर्मा, विकास मुखरैया, कमलेश मिश्रा, मनोज मिश्र, रामकुमार दुबे, संजय मिश्रा, शिवम भार्गव, प्रदीप नाथ झा, अनुराग मिश्रा, दीपक उपाध्याय, शैलेंद्र दुबे, विवेक तिवारी, पंकज नोटा , विवेक गोश्वामी, राजीव कटारे, आदि उपस्थित रहे !
सहभोज का आनन्द लिया गया !
अन्त में जिलाध्यक्ष ऋषिकेश रावत मुखिया महाराज करकोस ने आभार व्यक्त किया !!