विधायक ने किया सड़क व गौशालाओं का लोकार्पण,क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)।15 मार्च शुक्रवार को गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने आम जनता के लिए अति महत्वपूर्ण मोदी चौराहा से एरच मुख्य सड़क पेट्रोल पंप से पच्चीसा की ओर विधायक निधि से एक सड़क निर्माण का लोकार्पण किया।वहीं समीपवर्ती ग्राम खडै़नी व पठा में गौशालाओं का लोकार्पण किया।लोकार्पण विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया। इसके बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि कस्बा गुरसरांय के व्यापारी,किसान,मजदूर आदि कामों से जुड़े लोगों माँग को देखते हुए इस सड़क का निर्माण कराया गया है। इसके निर्माण होने से व्यापारियों से लेकर किसानों को सीधे अपने खेतों पर पहुंचने का एक सीधा रास्ता खुल गया है वहीं ग्राम खडै़नी व पठा मे गौशालाओं का निर्माण हो जाने से जहां गोवंशों को बेहतरीन संरक्षण मिलेगा,साथ ही किसानों की फसलों का नुकसान भी नहीं होगा।इन गौशालाओं के निर्माण से ग्राम खडै़नी व पठा सहित आसपास के दर्जनों गांवों के किसानों के खुशी से चेहरे खिल गए।आज प्रमुख रूप से ललित पटेल,जितेंद्र कुशवाहा,रामजी सोनी,केशवेंद्र सिंह जूदेव,राजेश त्रिपाठी खन्ना,प्रतीक जैन,विजय अस्ता,बंटी जैन ठेकेदार,कमलेश द्विवेदी,दीपू स्वामी,मानवेंद्र पटेल, लक्ष्मण सिंह अस्ता,बब्बू नेकेरा,कपिल,साकेत पटेल, नितिन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कस्बे की गणमान्य नागरिक मौजूदगी रहे।