बबीना विधानसभा की चुनाव सम्बन्धी महत्तपूर्ण बैठक हुयी संपन्न
झांसी-ऋषभ होटल सभागार में भाजपा की बबीना विधानसभा की कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुयी बैठक मै मुख्य् अतिथि के रुप मै संतविलास शिवहरे जिला प्रभारी तथा नागेंद्र गुप्ता लोकसभा प्रभारी के विशिष्ट आतिथ्य मै एवं हेमंत सिंह परिहार जिलाध्यक्ष भाजपा की अध्यक्षता मै
संपन्न हुयी।
बैठक में संतविलास शिवहरे ने विधानसभा स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा स्तर पर महत्त्वपूर्ण जिम्मेवारी बाँटते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी का मूल बल उसका कार्यकर्ता है आप सभी के हाथों मै पार्टी को अभूतपूर्व विजय दिलाने की जिम्मेवारी है अगले कुछ समय तक हमे चुनावी मैदान मै एक योद्धा की भांति अडिग होकर खड़े रहना है और 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने मै अपनी सक्रियता एवं पूर्ण निष्ठा दिखानी है ।
लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता ने कहा की आपको आने वाले मतदान के दिन तक स्वयं को प्रत्याशी समझकर कार्य करना है और चुनाव मै अपनी भूमिका का निर्वाह अपनी सम्पूर्ण शक्ति एवं योग्यता के साथ करना है।
बैठक मै विनोद नायक,राजकान्तेश वर्मा,अखिलेश गुप्ता अमित श्रीवास्तव, चेतन ओझा मीडिया प्रभारी,दिगंत चतुर्वेदी,ध्रुव गुप्ता ,जगदीश कुशवाहा,संजीव तिवारी,करुणेश बाजपेई ,दीपक सिंह, राजेश पाल, जगत राजपूत,सलिल तिवारी,किशोरी रायकवार, दिनेश प्रताप सिंह,बृजेन्द्र राजपूत,भारती नायक,हेमंत खंताल, हरिमोहन सोनी,अरविन्द राजपूत,अनिरुद्ध दुबे,मनोज श्रीवास, रोहित राजपूत ,नीलम सकरैया,प्रेमनारायण साहू, मनोज शर्मा,अखिलेश श्रीवास्तव,रवि राजपूत, गायत्री समेले,शिवम् नायक,सतीश ऋषभ कुशवाहा, उज्जवल शरण,राजू पाठक ,अनिल सेन,महिपत सिंह,देवेंद्र राजपूत,दिलीप शिवहरे,अनुराग कुशवाहा,पन्नालाल कुशवाहा,सुरेश प्रसाद,सहित बबीना कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे