मानसिक स्वास्थ्य शिविर में इलाज,लक्षणों के बारे में विशेषज्ञों ने सेमिनार मे दी जानकारियां
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसराय(झांसी)।15 मार्च शुक्रवार को समुदियक स्वास्थ्य केन्द्र बमौर मे विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर ओपी राठौर ने की जिसमें चन्द्रभान सिंह ब्लॉक प्रमुख बमौर की आतिथ्य मे संपन्न हुआ। आज के विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर मे बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज से महिला,पुरुष लोगो की जबरदस्त उपस्थिति देखी गई। वही ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की।इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बामोर डॉक्टर ओपी राठौर ने कहा की प्रदेश व केंद्र सरकार की मन्शा है कि जिले से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं का आम जन को लाभ मिल सके।आज मानसिक समस्याओं का बहुत तेजी से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। जिसके चलते बड़ी संख्या में जो लोग मानसिक रोगों से ग्रसित होकर अपनी जानकारी के अभाव में जान तक गवां देते है। मानसिक रोगों के लक्षणों के बारे में और इसके उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला चिकित्सालय में सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध हैं और लोगों को बेहिचक इससे संबंधित इलाज व परामर्श के लिए लाभ लेना चाहिए ताकि मानसिक बीमारी से पूरी तरह बचा जा सके। रोगियों को जनपद स्तर से दीक्षा भारद्वाज क्लीनिक साइकोलॉजिस्ट एवं शिवेंद्र प्रताप सिंह किशोर परामर्श दाता शिविर में आए हुए लाभार्थियों को परामर्श देते हुए मानसिक रोगों के सामान्य लक्षण एवं मानसिक रोग होने के प्रमुख कारण के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि मानसिक रोग समान रोग की तरह होता है आज की चलन में बहुत देखने को मिल रहा है इस तरह की आयोजन से ऐसे रोग पर विराम लगाया जा सकता है एवं डॉक्टर ओपी राठौर द्वारा जन जागरुक करते हुए लोगों को जानकारी दी इस मौके पर कार्यक्रम ब्लॉक प्रबंधक शैलेश यादव,लेखा प्रबंधक विनोद साहनी,डॉक्टर विवेक सोनी, सफिया खान,फार्मासिस्ट त्रिभुवन सिंह यादव,सुनीता देवी बीसीपीएम,अरुण कुमार एलटी, श्रीमती श्वेता, शिवानी नर्स,बेबी, उर्मिला देवी एएनएम,शशिकांत एलटी,अशोक खरे,सुपरवाइजर अवधेश द्विवेदी देवेंद्र प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र,गजराज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोग व ग्रामीण जनप्रतिनिधि मौजूद रहे वही ब्लॉक प्रमुख चन्द्रभान अहिरवार ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रशंसा की बात है की स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉक्टर ओपी राठौर और उनकी टीम द्वारा बेहतरीन प्रचार-प्रसार कर झांसी जिले के सबसे दूर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर इतना बड़ा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर जन जागरूकता सेमिनार का सफल कार्यक्रम संपन्न कराया इसके लिए सभी ग्रामीणों और स्वास्थ्य विभाग का में आभारी हूं।