लोकसभा चुनाव के पहले बहुत बड़े मादक पदार्थ तस्कर गिरोह को झांसी जिले की पुलिस टीम ने दबोचा
1 min read

लोकसभा चुनाव के पहले बहुत बड़े मादक पदार्थ तस्कर गिरोह को झांसी जिले की पुलिस टीम ने दबोचा

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय/बबीना(झांसी)। झांसी जिले की बबीना थाना व स्वाट टीम को पुलिस कप्तान राजेश एस द्वारा चलाए जा रहे आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांति पूर्वक ढंग से चलाए जाने को लेकर उठाए गए तेज कदम के साथ थानाध्यक्ष बबीना अरुण कुमार तिवारी और स्वाट टीम की सयुक्त कार्यवाही में 14 मार्च गुरुवार को जब संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान बडौरा तिराहा हाइवे पुल के पास बसई जाने वाले रास्ते पर समय करीब 9:30 बजे 5 अभियुक्तों को दबोच कर उनके कब्जे से 5 ट्राली बैग व 1 पिठ्ठू बैग जिसमें कुल 95.790 किलो ग्राम नाजायज गांजा बरामद करने में बहुत बड़ी तस्करी का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है। अभियुक्तों की जामा तलाशी से 4 अदद मोबाइल फोन व 5310 रूपए नकद बरामद हुआ है पकड़े गए अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं। सुनील कुमार नायक पुत्र सुंदर सिंह नायक बंजारा निवासी मठिया नगला थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज उम्र करीब 22 वर्ष,आशुतोष गुप्ता पुत्र नरेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी मौहल्ला बजरिया कस्बा व थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज उम्र 23 वर्ष,शैलकुमारी पत्नी बृजकिशोर पटेल निवासी ग्राम ककरामाऊ थाना ताल गांव जिला सीतापुर उम्र करीब 45 वर्ष, संजना गुप्ता पत्नी आशुतोष गुप्ता निवासी मौहल्ला बजरिया कस्बा व थाना छिबरा माऊ जिला कन्नौज उम्र करीब 21 वर्ष, वंदना पुत्री बृजकिशोर पटेल निवासी ककरामाऊ थाना ताल गांव जिला सीतापुर उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी तथा बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बबीना पर मुकदमा अपराध संख्या 84/24 धारा 8/20( सी) एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। उक्त अभियुक्तों का जब अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो अभियुक्त सुनील के नाम मुकदमा अपराध संख्या 688/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली छिबरामऊ जिला कन्नौज तथा अभियुक्त आशुतोष पर मुकदमा अपराध संख्या 1/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज और मुकदमा अपराध संख्या 68/21 धारा 307,323,452,504,506 थाना कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज में दर्ज पाया गया उक्त अभियुक्तों के बारे में जानकारी हुई है वह काफी शातिर किस्म के तस्कर और अपराधिक प्रवित्ति के लोग थे और एक तस्करी की गैंग बनाकर बड़े स्तर पर अवैध मादक कारोबार करते थे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बबीना थाने से थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी,सब इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार, सब इंस्पेक्टर कुलदीप पवार,सब इंस्पेक्टर रामकृपाल,कांस्टेबल शैलेश शुक्ला, पवन कुमार,महिला कांस्टेबल दिव्या शुक्ला,महिला कांस्टेबल ज्योति जहां रहीं वही स्वाटी टीम झांसी कि ओर से सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह तक्खर, स्वाट टीम प्रभारी झांसी कांस्टेबल सतपाल सिंह,शैलेन्द्र सिंह चौहान,कांस्टेबल रजत सिंह,कांस्टेबल हर्षित चौहान के साथ-साथ सर्विलाइन टीम झांसी कि ओर से कांस्टेबल दुर्गेश सिंह चौहान,सौरभ पटेल,गौरव बाजपेई,कांस्टेबल रजनीश चौहान,पुष्पेंद्र सिंह,उदयवीर सिंह,हिमांशु यादव आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे। इस सम्बन्ध में एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता में पूरे प्रकरण का पटाक्षेप किया है।

अरुण कुमार तिवारी फिर बेहतरीन थानेदार साबित

झांसी जनपद में थानाध्यक्ष बबीना अरुण कुमार तिवारी ने गुरसरांय,रक्सा,बड़ागांव के बाद अभी कुछ समय ही बबीना थानाध्यक्ष का कार्य संभाला था कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले प्रदेश स्तर के अपराधियों को जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस व एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के विशेष निर्देशन में मादक पदार्थ तस्कर गिरोह को गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है वहीं गुरसरांय थाने के ग्राम खैरो में बहुचर्चित डकैती कांड का पर्दाफाश की कामयाबी के साथ साथ रक्सा व पूंछ थाना अध्यक्ष रहते हुए कई गंभीर मामलों का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है। उधर प्रदेश के जिले से लेकर आलाअधिकारियों के पसंदीदा अपनी बेहतरीन कार्यशैली के चलते जनवरी 2024 में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा भी उन्हें 26 जनवरी को शौर्य पदक से अलंकृत कर सम्मानित किया गया था। जिससे गुरसरांय की आम जनता,सामाजिक संगठनों से लेकर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा उन्हें 28 फरवरी 24 को सम्मानित किया गया था।