जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
झाँसी | जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के पदाधिकारियो के साथ कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में बैठक हुई सम्पन्न।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, त्रुटिहीन और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बैठक में ईवीएम और वीवीपैट के संचालन की विस्तृत जानकारी दी और कहा की जनपद में ईवीएम को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में सभी ने ईवीएम के संचालन को भली भाँति प्रयोग करके देखा है।उन्होंने कहा कि ईवीएम में किसी भी तरह की छेड़छाड़ संभव नहीं है। अतः ईवीएम को लेकर अफवाह है फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जैसे ही लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तारीखों की घोषणा होगी तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में ईवीएम की तैयारी से जुड़ी सभी बारीकियों को उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को बताया। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि निर्वाचन पारदर्शी हो उसके लिए सभी प्रयास जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किए जाएंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी। उन्होंने साधारण आचरण, सभाएं, जुलूस, मतदान दिवस,निर्वाचन घोषणा पत्रों पर दिशा निर्देश आदि के संबंध में बिंदू बार बताया और एक एक प्रति उपलब्ध कराई ताकि निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का सही और पारदर्शी ढंग से अनुपालन किया जा सके।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने पुनः आव्हान करते हुए कहा कि ई0वी0एम0 जागरूकता प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आकर ई0वी0एम0 के बारे जानकारी प्राप्त कर अपनी शंका का समाधान कर सकता है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि कोई भी आम जनमानस कलेक्ट्रेट या संबंधित तहसीलों पर रखी ईवीएम पर अपना वोट डालकर मशीनों की शुचिता व पारदर्शिता की जांच कर सकते हैं।ई0वी0एम0 प्रदर्शन केंद्र (जागरूकता एव प्रशिक्षण) लोकसभा निर्वाचन तिथि के पहले तक संचालित रहेगा।
उक्त बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में अशोक गिरी जिलाध्यक्ष बीजेपी,गिरजा शंकर राय कांग्रेस, स्वदेश यादव। समाजवादी पार्टी, उदय लुहारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, नीतिन कुमार जिला अध्यक्ष आरएलडी, राजपाल सिंह बुंदेला, मुकेश सिंघल, देवेंद्र पटेल उपाध्यक्ष अपना दल, सहित अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस,अपर जिला अधिकारी प्रशासन ए के सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।