टीकाराम यादव महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को बांटे गए स्मार्ट फोन
1 min read

टीकाराम यादव महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को बांटे गए स्मार्ट फोन

संवाददाता – नीलेश एनकेडी

मोंठ। नगर स्थित टीकाराम महाविद्यालय में मंगलवार को प्राचार्य एवं नगर पार्षद ने दर्जनों छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। महाविद्यालय के प्रचार्य डॉक्टर राजेंद्र खरे की अध्यक्षता में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें अतिथि के तौर पर मोंठ नगर के बार्ड क्रमांक 6 लालनपुरा के पार्षद नीलेश कुमार मौजूद रहे। शुभारंभ के साथ स्नातक करने वाले करीब 350 छात्र-छात्राओं को प्राचार्य और पार्षद ने सैमसंग गैलेक्सी (ए 04) फोन बांटे। प्राचार्य राजेंद्र खरे ने कहा- “डिजिटल भारत के सपने को साकार करने के लिए सरकार की ओर से छात्रों को स्मार्टफोन से नवाजा जा रहा है। उनसे आशा है कि वह इंटरनेट का उपयोग करते हुए बेहतर तरीके से अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा सकते हैं। ऐसे छात्र जो ग्रामीण क्षेत्र से पढ़ने आ रहे थे, उन्हें भी डिजिटल दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने का अवसर मिल सकेगा। इससे पहले भी सैकड़ो छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं। आज करीब 350 स्मार्टफोन बांटे गए, इस कड़ी में लगभग 800 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।”
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पार्षद नीलेश कुमार एनकेडी ने विद्यार्थियों से अच्छी शिक्षा हासिल कर डिजिटल दुनिया की दौड़ में आगे रहते हुए मां-बाप एवं अध्यापकों के सपने को साकार करने की आशा की है।
इस दौरान डॉक्टर इंदल शास्त्री, बृजेंद्र सिंह चौहान, विवेक सिंह चौहान, अजय निरंजन, सूर्यभान सिंह तथा सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।